{"_id":"6945a6d9600360d1290875a0","slug":"the-children-will-be-given-peanut-brittle-and-millet-ladoos-badaun-news-c-123-1-sbly1001-152880-2025-12-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Budaun News: बच्चों को दी जाएगी मूंगफली की चिक्की और बाजरे का लड्डू","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Budaun News: बच्चों को दी जाएगी मूंगफली की चिक्की और बाजरे का लड्डू
विज्ञापन
विज्ञापन
बदायूं। परिषदीय स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को अब सप्लीमेंट्री न्यूट्रेशन की नई व्यवस्था लागू की गई है। बच्चों को नियमित मध्यान्ह भोजन के साथ-साथ अतिरिक्त पौष्टिक आहार भी उपलब्ध कराया जाएगा। योजना के अनुसार अब स्कूलों में बच्चों को मूंगफली की चिक्की, गुड़-तिल की गजक, बाजरे के लड्डू तथा भुने चने-रेबड़ी जैसे पोषक तत्वों से भरपूर खाद्य पदार्थ दिए जाएंगे।
शिक्षा विभाग के अनुसार, यह अतिरिक्त पोषण सामग्री प्रत्येक बृहस्पतिवार को बच्चों को वितरित की जाएगी। प्रत्येक छात्र को न्यूनतम 50 ग्राम की मात्रा में यह सप्लीमेंट्री न्यूट्रेशन उपलब्ध कराया जाएगा। विभाग का मानना है कि इससे बच्चों में कुपोषण की समस्या को कम करने में मदद मिलेगी। उनकी शारीरिक व मानसिक क्षमता में सुधार होगा।
अधिकारियों ने बताया कि सर्दी के मौसम को ध्यान में रखते हुए ऐसी खाद्य सामग्री का चयन किया गया है, जो शरीर को ऊर्जा देने के साथ-साथ गर्म रखने में भी सहायक हो। मूंगफली, तिल, गुड़ और बाजरा आयरन, प्रोटीन, कैल्शियम और फाइबर जैसे आवश्यक पोषक तत्वों से भरपूर होते हैं। ये बच्चों की सेहत के लिए अत्यंत लाभकारी होते हैं। इससे बच्चों की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ेगी और वे अधिक सक्रिय रहेंगे। वहीं शिक्षकों का कहना है कि अतिरिक्त पोषण मिलने से बच्चों की स्कूल में उपस्थिति बढ़ेगी।
सभी प्रधानाध्यापकों को निर्देशित किया गया है कि वह सप्लीमेंट्री न्यूट्रेशन की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दें। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न की जाए। -वीरेंद्र कुमार सिंह, बीएसए
Trending Videos
शिक्षा विभाग के अनुसार, यह अतिरिक्त पोषण सामग्री प्रत्येक बृहस्पतिवार को बच्चों को वितरित की जाएगी। प्रत्येक छात्र को न्यूनतम 50 ग्राम की मात्रा में यह सप्लीमेंट्री न्यूट्रेशन उपलब्ध कराया जाएगा। विभाग का मानना है कि इससे बच्चों में कुपोषण की समस्या को कम करने में मदद मिलेगी। उनकी शारीरिक व मानसिक क्षमता में सुधार होगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
अधिकारियों ने बताया कि सर्दी के मौसम को ध्यान में रखते हुए ऐसी खाद्य सामग्री का चयन किया गया है, जो शरीर को ऊर्जा देने के साथ-साथ गर्म रखने में भी सहायक हो। मूंगफली, तिल, गुड़ और बाजरा आयरन, प्रोटीन, कैल्शियम और फाइबर जैसे आवश्यक पोषक तत्वों से भरपूर होते हैं। ये बच्चों की सेहत के लिए अत्यंत लाभकारी होते हैं। इससे बच्चों की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ेगी और वे अधिक सक्रिय रहेंगे। वहीं शिक्षकों का कहना है कि अतिरिक्त पोषण मिलने से बच्चों की स्कूल में उपस्थिति बढ़ेगी।
सभी प्रधानाध्यापकों को निर्देशित किया गया है कि वह सप्लीमेंट्री न्यूट्रेशन की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दें। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न की जाए। -वीरेंद्र कुमार सिंह, बीएसए
