{"_id":"6945ade6f49effb36c010b2f","slug":"the-jeweler-was-held-at-gunpoint-and-the-jewelry-and-cash-were-put-into-sacks-three-suspects-were-surrounded-and-apprehended-badaun-news-c-123-1-sbly1018-153193-2025-12-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Budaun News: सराफ को गन प्वाइंट पर लेकर बोरे में भरे आभूषण व नकदी, घेरकर तीन पकड़े","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Budaun News: सराफ को गन प्वाइंट पर लेकर बोरे में भरे आभूषण व नकदी, घेरकर तीन पकड़े
विज्ञापन
घटना क बाद मौके पर लगी भीड़। संवाद
विज्ञापन
उघैती। थाना उघैती क्षेत्र के गांव खितौरा स्थित मुख्य बाजार में दिनदहाड़े असलहों से लैस बदमाशों ने शुक्रवार की शाम करीब पांच बजे सराफ की दुकान पर धावा बोल दिया। तमंचे के बल पर सोने-चांदी के आभूषण बोरी में भर लिए, पांच लाख नगदी भी छीन ली। लूटपाट की घटना को अंजाम देकर बाइक से भाग रहे तीन बदमाशों को व्यापारियों एवं ग्रामीणों ने घेरकर पकड़ लिया। मौके से एक भाग निकला। तीनों की पिटाई करने के बाद पुलिस को सौंप दिया है।
घटना के बाद सुरक्षा को लेकर व्यापारियों में आक्रोश फैल गया। व्यापारियों ने जाम लगाकर हंगामा शुरू कर दिया। सूचना मिलते ही एसपी देहात समेत कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई। बदमाशों को पुलिस थाने ले गई। देर रात तक हंगामा चलता रहा। पुलिस ने सभी को समझाकर शांत कराया है। आरोपी बदमाशों पर रिपोर्ट दर्ज कर भागे हुए बदमाश की पुलिस ने तलाश शुरू कर दी है। वारदात के समय का सीसी फुटेज भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
गांव खितौरा निवासी लालाराम रस्तोगी की बिसौली सहसवान रोड पर सराफ की दुकान है। शुक्रवार की शाम करीब पांच बजे एक बाइक पर सवार चार बदमाश दुकान में दाखिल हुए और लालाराम को तमंचे के बल पर बंधक बना लिया। अलमारी में रखे लाखों की कीमत के आभूषण बोरी में भरवा लिए। दुकान पर रखे पांच लाख रुपये भी लूट लिए।
लूटपाट की घटना को अंजाम देने के बाद जैसे ही बदमाश बाइक पर सवार हुए, दुकानदार ने शोर मचा दिया। शोर सुनकर व्यापारियों एवं राहगीरों ने लूटपाट कर भाग रहे तीनों बदमाशों को दबोच लिया। दो बदमाशों के पास से तमंचे भी ग्रामीणों ने छीन लिए। घटना से गुस्साए ग्रामीणों एवं व्यापारियों ने बदमाशों की लाठी-डंडों से जमकर पिटाई की। व्यापारियों ने ग्रामीणों के साथ बिसौली सहसवान रोड पर जाम लगा दिया। जाम लगने के बाद दोनों और वाहनों की लंबी कतारें लग गईं।
सूचना मिलने के बाद नरैनी चौकी एवं थाने से पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गया। पुलिस तीनों बदमाशों को पकड़कर थाने ले गई। दिनदहाड़े हुई इस वारदात के बाद दहशत का माहौल बन गया है। प्रभारी निरीक्षक अवधेश कुमार ने बताया कि लूटपाट की घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची थी। पकड़े गए तीनों लोग घायल अवस्था में हैं। पीड़ित के शिकायती पत्र पर आरोपियोंं के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।
गनीमत रही कि माल-जेवर लेकर बदमाश भाग नहीं सके। व्यापारी व ग्रामीणों ने साहस कर जान पर खेलकर बदमाशों को पकड़ लिया। तीनों बदमाशों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार किया जा रहा है। भागे बदमाशों की तलाश में पुलिस टीम गठित कर दी गई है।- डॉ. बृजेश कुमार सिंह, एसएसपी बदायूं
Trending Videos
घटना के बाद सुरक्षा को लेकर व्यापारियों में आक्रोश फैल गया। व्यापारियों ने जाम लगाकर हंगामा शुरू कर दिया। सूचना मिलते ही एसपी देहात समेत कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई। बदमाशों को पुलिस थाने ले गई। देर रात तक हंगामा चलता रहा। पुलिस ने सभी को समझाकर शांत कराया है। आरोपी बदमाशों पर रिपोर्ट दर्ज कर भागे हुए बदमाश की पुलिस ने तलाश शुरू कर दी है। वारदात के समय का सीसी फुटेज भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
गांव खितौरा निवासी लालाराम रस्तोगी की बिसौली सहसवान रोड पर सराफ की दुकान है। शुक्रवार की शाम करीब पांच बजे एक बाइक पर सवार चार बदमाश दुकान में दाखिल हुए और लालाराम को तमंचे के बल पर बंधक बना लिया। अलमारी में रखे लाखों की कीमत के आभूषण बोरी में भरवा लिए। दुकान पर रखे पांच लाख रुपये भी लूट लिए।
लूटपाट की घटना को अंजाम देने के बाद जैसे ही बदमाश बाइक पर सवार हुए, दुकानदार ने शोर मचा दिया। शोर सुनकर व्यापारियों एवं राहगीरों ने लूटपाट कर भाग रहे तीनों बदमाशों को दबोच लिया। दो बदमाशों के पास से तमंचे भी ग्रामीणों ने छीन लिए। घटना से गुस्साए ग्रामीणों एवं व्यापारियों ने बदमाशों की लाठी-डंडों से जमकर पिटाई की। व्यापारियों ने ग्रामीणों के साथ बिसौली सहसवान रोड पर जाम लगा दिया। जाम लगने के बाद दोनों और वाहनों की लंबी कतारें लग गईं।
सूचना मिलने के बाद नरैनी चौकी एवं थाने से पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गया। पुलिस तीनों बदमाशों को पकड़कर थाने ले गई। दिनदहाड़े हुई इस वारदात के बाद दहशत का माहौल बन गया है। प्रभारी निरीक्षक अवधेश कुमार ने बताया कि लूटपाट की घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची थी। पकड़े गए तीनों लोग घायल अवस्था में हैं। पीड़ित के शिकायती पत्र पर आरोपियोंं के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।
गनीमत रही कि माल-जेवर लेकर बदमाश भाग नहीं सके। व्यापारी व ग्रामीणों ने साहस कर जान पर खेलकर बदमाशों को पकड़ लिया। तीनों बदमाशों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार किया जा रहा है। भागे बदमाशों की तलाश में पुलिस टीम गठित कर दी गई है।- डॉ. बृजेश कुमार सिंह, एसएसपी बदायूं

घटना क बाद मौके पर लगी भीड़। संवाद

घटना क बाद मौके पर लगी भीड़। संवाद

घटना क बाद मौके पर लगी भीड़। संवाद
