{"_id":"69372064b27c8faf4d0e27e4","slug":"the-robbery-of-the-bullion-trader-could-not-be-revealed-badaun-news-c-123-1-sbly1018-152401-2025-12-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Budaun News: सराफा व्यापारी से लूट का नहीं हो सका खुलासा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Budaun News: सराफा व्यापारी से लूट का नहीं हो सका खुलासा
विज्ञापन
विज्ञापन
बदायूं। चार दिन बाद भी पुलिस सराफ से हुई लूट का खुलासा नहीं कर सकी है। पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ रिपोर्ट तो दर्ज कर ली है, लेकिन अब तक उनके बारे में कोई जानकारी हासिल नहीं हुई है। पुलिस दो सौ से अधिक सीसी कैमरों की फुटेज भी खंगाल चुकी है।
सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला सुनार वाली गली निवासी सराफा व्यापारी ने बताया कि उसकी दुकान मूसाझाग थाना क्षेत्र के कस्बा गुलड़िया में है। वह रोज की तरह ही शुक्रवार की शाम दुकान बंद करके बाइक से घर लौट रहे थे। थाना क्षेत्र के बगिया के पास बदमाशों ने स्कूटी के आगे बाइक लगाकर उन्हें रोक लिया ओर तमंचा दिखाकर बैग छीन ले गए। बैग में 25 से 30 हजार रुपये व 10 से 15 ग्राम सोना था।
पुलिस ने बदमाशों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी। एसएसपी डॉ. बृजेश कुमार सिंह ने बताया कि थाना पुलिस लगातार बदमाशों की पहचान व घटना के खुलासे को लेकर काम कर रही है। जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।
सर्राफ से छीनी गई चेन बरामद कराने की मांग
- ज्वैलर्स एसोसिएशन ने एसएसपी से मुलाकात कर रखी अपनी बात
संवाद न्यूज एजेंसी
बदायूं। सर्राफा कारोबारी की दुकान से सोने की तीन चेन लेकर भागे शातिर के आत्मसमर्पण के बाद सोमवार को ज्वैलर्स एसोसिएशन के सदस्यों ने एसएसपी से भेंट की। उन्होंने आरोपी को रिमांड पर लेकर चोरी की गई चेन बरामद कराने की मांग की है।
पीड़ित व्यापारी मोहित गुप्ता के साथ ज्वैलर्स एसोसिएशन के हरिकिशन वर्मा, आकाश वर्मा, नितिन कुमार वर्मा, प्रांजल गुप्ता, गर्वित वैश्य, महेश चंद्र गुप्ता, सुशांत रस्तोगी और अजय कुमार सहित एक दर्जन से अधिक सदस्य एसएसपी कार्यालय पहुंचे। व्यापारियों ने एसएसपी को एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें आरोपी को रिमांड पर लेकर तीनों चोरी की गई चेन बरामद करने का आग्रह किया गया।
एसोसिएशन ने यह भी मांग की है कि आरोपी से पूछताछ कर यह पता लगाया जाए कि उसने पूर्व में अन्य किन-किन जगहों पर ऐसी घटनाओं को अंजाम दिया है। व्यापारियों ने सदर कोतवाली पुलिस के प्रयासों की सराहना भी की।
वरिष्ठ सर्राफा व्यवसायी हरिकिशन वर्मा ने बताया कि पुलिस के लगातार दबाव के कारण ही आरोपी ने कोर्ट में आत्मसमर्पण किया है। एसएसपी ने व्यापारियों को इस मामले में जल्द ही उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। बताते चलें कि 10 दिन पहले सर्राफा कारोबारी मोहित गुप्ता की दुकान से शातिर युवक सोने की तीन चेन लेकर भागा था।
Trending Videos
सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला सुनार वाली गली निवासी सराफा व्यापारी ने बताया कि उसकी दुकान मूसाझाग थाना क्षेत्र के कस्बा गुलड़िया में है। वह रोज की तरह ही शुक्रवार की शाम दुकान बंद करके बाइक से घर लौट रहे थे। थाना क्षेत्र के बगिया के पास बदमाशों ने स्कूटी के आगे बाइक लगाकर उन्हें रोक लिया ओर तमंचा दिखाकर बैग छीन ले गए। बैग में 25 से 30 हजार रुपये व 10 से 15 ग्राम सोना था।
विज्ञापन
विज्ञापन
पुलिस ने बदमाशों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी। एसएसपी डॉ. बृजेश कुमार सिंह ने बताया कि थाना पुलिस लगातार बदमाशों की पहचान व घटना के खुलासे को लेकर काम कर रही है। जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।
सर्राफ से छीनी गई चेन बरामद कराने की मांग
- ज्वैलर्स एसोसिएशन ने एसएसपी से मुलाकात कर रखी अपनी बात
संवाद न्यूज एजेंसी
बदायूं। सर्राफा कारोबारी की दुकान से सोने की तीन चेन लेकर भागे शातिर के आत्मसमर्पण के बाद सोमवार को ज्वैलर्स एसोसिएशन के सदस्यों ने एसएसपी से भेंट की। उन्होंने आरोपी को रिमांड पर लेकर चोरी की गई चेन बरामद कराने की मांग की है।
पीड़ित व्यापारी मोहित गुप्ता के साथ ज्वैलर्स एसोसिएशन के हरिकिशन वर्मा, आकाश वर्मा, नितिन कुमार वर्मा, प्रांजल गुप्ता, गर्वित वैश्य, महेश चंद्र गुप्ता, सुशांत रस्तोगी और अजय कुमार सहित एक दर्जन से अधिक सदस्य एसएसपी कार्यालय पहुंचे। व्यापारियों ने एसएसपी को एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें आरोपी को रिमांड पर लेकर तीनों चोरी की गई चेन बरामद करने का आग्रह किया गया।
एसोसिएशन ने यह भी मांग की है कि आरोपी से पूछताछ कर यह पता लगाया जाए कि उसने पूर्व में अन्य किन-किन जगहों पर ऐसी घटनाओं को अंजाम दिया है। व्यापारियों ने सदर कोतवाली पुलिस के प्रयासों की सराहना भी की।
वरिष्ठ सर्राफा व्यवसायी हरिकिशन वर्मा ने बताया कि पुलिस के लगातार दबाव के कारण ही आरोपी ने कोर्ट में आत्मसमर्पण किया है। एसएसपी ने व्यापारियों को इस मामले में जल्द ही उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। बताते चलें कि 10 दिन पहले सर्राफा कारोबारी मोहित गुप्ता की दुकान से शातिर युवक सोने की तीन चेन लेकर भागा था।
