{"_id":"6945ae1deb03c5b6f207c4c7","slug":"the-robbery-was-carried-out-in-a-movie-like-style-but-all-three-were-caught-thanks-to-the-courage-of-the-villagers-and-traders-badaun-news-c-123-1-sbly1018-153197-2025-12-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Budaun News: फिल्मी स्टाइल में की लूटपाट... ग्रामीणों व व्यापारियों की हिम्मत से धरे गए तीनों","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Budaun News: फिल्मी स्टाइल में की लूटपाट... ग्रामीणों व व्यापारियों की हिम्मत से धरे गए तीनों
विज्ञापन
विज्ञापन
बदायूं। गांव खितौरा स्थित मुख्य बाजार में लालाराम रस्तोगी की दुकान से जेवर और रुपये लूटने की पूरी घटना फिल्मी स्टाइल में हुई। लूटपाट के बाद बदमाश तमंचा लहराते हुए बाइक पर सवार होने लगे। एक बदमाश के दोनों हाथों में तमंचे थे। एक के हाथ में लूटे हुए जेवर व रुपये से भरा बैग था। तीसरा बाइक चलाने लगा। इसी दौरान लालाराम ने साहस दिखाया और बाइक पर पीछे बैठे बदमाश को दबोचकर शोर भी मचा दिया। इसके बाद जुटे लोगों ने लाठियां बरसानी शुरू कर दीं।
लोगों से लुटेरे के घिरने के दौरान सराफ लालाराम ने लूटे गए आभूषणों को समेटा और दुकान के भीतर रख दिया। उसके बाद सैकड़ों की भीड़ बदमाशों को पीटने में लग गई। शोरशराबे के बीच भीड़ बढ़ती गई। इसी दौरान पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। ग्रामीण पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। उधर, बदमाश ग्रामीणों की पिटाई से खून से लथपथ हो गए। खून ज्यादा बहता देखकर ग्रामीणों ने पीटना बंद कर दिया। करीब दो घंटे के हंगामे को शांत कराकर पुलिस बदमाशों को साथ ले गई।
गांव में पुलिस बल किया गया तैनात
सुरक्षा काे लेकर गांव के लोगों ने पुलिस बल गांव में तैनात करने की मांग की। इस पर एसपी देहात ह्देश कठेरिया ने पुलिस बल को तैनात कर दिया है। पुलिस पूरे मामले की गहनता से जांच भी कर रही है।
ग्रामीणों ने बांध दिए बदमाशोंं के हाथ-पांव
मारपीट के बाद जब बदमाश बदहवास हो गए तो ग्रामीणों ने उनके हाथ-पांव बांध दिए थे। पुलिस बमुश्किल बदमाशों को ग्रामीणाें के चंगुल से थाने ले जा सकी।
आभूषण तो बरामद हो गए, लेकिन नकदी नहीं मिली
ग्रामीणों एवं व्यापारियों ने बदमाशों से बोरी में भरे गए आभूषण तो बरामद कर लिए, लेकिन लालाराम रस्तोगी ने पांच लाख की नगदी गायब होने की बात कही है, इस पर पुलिस अधिकारी बिफर गए। उनके बिफरते ही व्यापारी उग्र हो गए। माहौल बिगड़ता देख उन्होंने सभी से शांति बनाने की अपील की, तब व्यापारी व लोग मानने को तैयार हुए। इसके बाद मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया गया।
घटना के बाद भी नहीं पहुंचे थाना प्रभारी
घटना की सूचना मिलने के बाद स्थानीय ग्रामीण एवं व्यापारी प्रभारी निरीक्षक को बुलाने की मांग पर अड़ गए। आरोप है कि इस दौरान एक सिपाही एवं दारोगा ने व्यापारियों से घायल बदमाशों को अस्पताल पहुंचाने की बात कह दी। इसके बाद लोग भड़क उठे। काफी देर समझाने के बाद लोग शांत हुए और पुलिस बदमाशों को लेकर थाने चली गई।
आईसीयू में भर्ती तीनों बदमाशों की हालत गंभीर
पुलिस ने दबोचे गए तीनों बदमाशों से पूछताछ की तो उन्होंने अपने नाम उघैती थाना क्षेत्र के गांव स्वरूपपुर निवासी सचिन पुत्र स्वराज, बिसौली कोतवाली के गांव परसिया निवासी अंकित पुत्र धनवीर एवं आंवला कोतवाली के गांव राजपुर खुर्द निवासी प्रदीप पुत्र सुरेश बताया है। व्यापारियों व ग्रामीणों की पिटाई से गंभीर रूप से बदमाश घायल हो गए हैं। सीएचसी से तीनों बदमाशों को पुलिस अभिरक्षा में जिला अस्पताल रेफर किया गया है। जिला अस्पताल के आईसीयू में भर्ती तीनों बदमाशों की हालत गंभीर बताई जा रही है।
मौके पर ही तीन लुटेरों को व्यापारियों व ग्रामीणों ने पकड़ लिया। घटना के समय तीन बदमाश ही शामिल पाए गए हैं। चौथे बदमाश के बारे में सीसी फुटेज से जानकारी की जा रही है। इस मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है। घटना में शामिल आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। - ह्रदेश कठेरिया, एसपी ग्रामीण
Trending Videos
लोगों से लुटेरे के घिरने के दौरान सराफ लालाराम ने लूटे गए आभूषणों को समेटा और दुकान के भीतर रख दिया। उसके बाद सैकड़ों की भीड़ बदमाशों को पीटने में लग गई। शोरशराबे के बीच भीड़ बढ़ती गई। इसी दौरान पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। ग्रामीण पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। उधर, बदमाश ग्रामीणों की पिटाई से खून से लथपथ हो गए। खून ज्यादा बहता देखकर ग्रामीणों ने पीटना बंद कर दिया। करीब दो घंटे के हंगामे को शांत कराकर पुलिस बदमाशों को साथ ले गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
गांव में पुलिस बल किया गया तैनात
सुरक्षा काे लेकर गांव के लोगों ने पुलिस बल गांव में तैनात करने की मांग की। इस पर एसपी देहात ह्देश कठेरिया ने पुलिस बल को तैनात कर दिया है। पुलिस पूरे मामले की गहनता से जांच भी कर रही है।
ग्रामीणों ने बांध दिए बदमाशोंं के हाथ-पांव
मारपीट के बाद जब बदमाश बदहवास हो गए तो ग्रामीणों ने उनके हाथ-पांव बांध दिए थे। पुलिस बमुश्किल बदमाशों को ग्रामीणाें के चंगुल से थाने ले जा सकी।
आभूषण तो बरामद हो गए, लेकिन नकदी नहीं मिली
ग्रामीणों एवं व्यापारियों ने बदमाशों से बोरी में भरे गए आभूषण तो बरामद कर लिए, लेकिन लालाराम रस्तोगी ने पांच लाख की नगदी गायब होने की बात कही है, इस पर पुलिस अधिकारी बिफर गए। उनके बिफरते ही व्यापारी उग्र हो गए। माहौल बिगड़ता देख उन्होंने सभी से शांति बनाने की अपील की, तब व्यापारी व लोग मानने को तैयार हुए। इसके बाद मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया गया।
घटना के बाद भी नहीं पहुंचे थाना प्रभारी
घटना की सूचना मिलने के बाद स्थानीय ग्रामीण एवं व्यापारी प्रभारी निरीक्षक को बुलाने की मांग पर अड़ गए। आरोप है कि इस दौरान एक सिपाही एवं दारोगा ने व्यापारियों से घायल बदमाशों को अस्पताल पहुंचाने की बात कह दी। इसके बाद लोग भड़क उठे। काफी देर समझाने के बाद लोग शांत हुए और पुलिस बदमाशों को लेकर थाने चली गई।
आईसीयू में भर्ती तीनों बदमाशों की हालत गंभीर
पुलिस ने दबोचे गए तीनों बदमाशों से पूछताछ की तो उन्होंने अपने नाम उघैती थाना क्षेत्र के गांव स्वरूपपुर निवासी सचिन पुत्र स्वराज, बिसौली कोतवाली के गांव परसिया निवासी अंकित पुत्र धनवीर एवं आंवला कोतवाली के गांव राजपुर खुर्द निवासी प्रदीप पुत्र सुरेश बताया है। व्यापारियों व ग्रामीणों की पिटाई से गंभीर रूप से बदमाश घायल हो गए हैं। सीएचसी से तीनों बदमाशों को पुलिस अभिरक्षा में जिला अस्पताल रेफर किया गया है। जिला अस्पताल के आईसीयू में भर्ती तीनों बदमाशों की हालत गंभीर बताई जा रही है।
मौके पर ही तीन लुटेरों को व्यापारियों व ग्रामीणों ने पकड़ लिया। घटना के समय तीन बदमाश ही शामिल पाए गए हैं। चौथे बदमाश के बारे में सीसी फुटेज से जानकारी की जा रही है। इस मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है। घटना में शामिल आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। - ह्रदेश कठेरिया, एसपी ग्रामीण
