{"_id":"6945adcd454a2f80aa08bcd6","slug":"the-second-suspect-involved-in-stealing-gold-chains-has-been-arrested-and-two-chains-have-been-recovered-badaun-news-c-123-1-sbly1018-153175-2025-12-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Budaun News: सोने की चेन चुराने वाला दूसरा आरोपी गिरफ्तार, दो चेनें मिलीं","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Budaun News: सोने की चेन चुराने वाला दूसरा आरोपी गिरफ्तार, दो चेनें मिलीं
विज्ञापन
विज्ञापन
बदायूं। कोतवाली पुलिस ने सराफा बाजार में दुकान से सोने की चेन देखते समय तीन चेनें उठाकर भागने के मामले में दूसरे आरोपी को भी गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। उसकी निशानदेही पर दो चेनें बरामद की गईं हैं। एक आरोपी ने कोर्ट में पहले ही सरेंडर कर दिया था। पुलिस ने उसे रिमांड पर लेकर एक चेन बरामद कर ली थी।
सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के मोहल्ला कृष्णा नगर कॉलोनी निवासी मोहित कुमार गुप्ता की हलवाई चौक पर सराफा की दुकान है। 28 नवंबर को पूर्वाह्न 11:30 बजे एक व्यक्ति दुकान पर सोने की चेन खरीदने आया था। देखने के बहाने बदमाश सोने की तीन चेन चुराकर भाग गया था। मामले की थाना कोतवाली में दो लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई थी।
सीसी कैमरे की फुटेज की मदद से दूसरे आरोपी की पहचान भवानीपुर निवासी पन्ना लाल के रूप में हुई। घटना में प्रयुक्त बाइक, दो सोने की चेन सहित बाइपास कांशीराम आश्रम चौराहे से उसे गिरफ्तार कर लिया गया। बरामदगी के आधार पर धारा में बढ़ोतरी करते हुए पुलिस ने आरोपी को शुक्रवार को न्यायालय में पेश किया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
Trending Videos
सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के मोहल्ला कृष्णा नगर कॉलोनी निवासी मोहित कुमार गुप्ता की हलवाई चौक पर सराफा की दुकान है। 28 नवंबर को पूर्वाह्न 11:30 बजे एक व्यक्ति दुकान पर सोने की चेन खरीदने आया था। देखने के बहाने बदमाश सोने की तीन चेन चुराकर भाग गया था। मामले की थाना कोतवाली में दो लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
सीसी कैमरे की फुटेज की मदद से दूसरे आरोपी की पहचान भवानीपुर निवासी पन्ना लाल के रूप में हुई। घटना में प्रयुक्त बाइक, दो सोने की चेन सहित बाइपास कांशीराम आश्रम चौराहे से उसे गिरफ्तार कर लिया गया। बरामदगी के आधार पर धारा में बढ़ोतरी करते हुए पुलिस ने आरोपी को शुक्रवार को न्यायालय में पेश किया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
