{"_id":"6954192f521df3208804097e","slug":"the-students-made-a-plan-for-the-celebration-of-the-new-year-badaun-news-c-123-1-sbly1001-153948-2025-12-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Budaun News: नए साल पर सेलिब्रेशन को लेकर छात्राओं ने बनाया प्लान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Budaun News: नए साल पर सेलिब्रेशन को लेकर छात्राओं ने बनाया प्लान
संवाद न्यूज एजेंसी, बदायूं
Updated Tue, 30 Dec 2025 11:55 PM IST
विज्ञापन
नंदिनी शंखधार
विज्ञापन
बदायूं। नए साल के आगमन को लेकर छात्राओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। किसी ने इस खास दिन को धार्मिक माहौल में मनाने का निर्णय लिया है तो किसी ने परिवार के साथ समय बिताने का प्लान बनाया है। वहीं कुछ छात्राएं नए साल पर जिले से बाहर घूमने-फिरने की योजना बना रही हैं।
काॅलेज और स्कूलों में छुट्टियां होने के चलते छात्राओं को अपने हिसाब से नए साल का जश्न मनाने का अवसर मिल रहा है। शहर की कई छात्राओं ने बताया कि वे नए साल की शुरुआत मंदिर में पूजा-अर्चना कर करना चाहती हैं, ताकि आने वाला साल सुख-शांति और सफलता लेकर आए। कुछ छात्राओं ने बताया कि वे इस दिन अपने परिवार के साथ घर पर ही रहकर समय बिताएंगी, साथ में खाना बनाएंगी और पुराने साल की यादों को साझा करेंगी। वहीं कुछ छात्राएं अपने दोस्तों के साथ नैनीताल, हरिद्वार, आगरा या दिल्ली जैसे शहरों में घूमने जाने की तैयारी कर रही हैं।
-- -- -
फोटो-41
-मैं नए साल की शुरुआत मंदिर जाकर करूंगी। मन में यही है कि आने वाला साल शांति और सफलता लेकर आए।
-नंदिनी शंखधार
-- -- -- --
फोटो-42
-पूरा साल पढ़ाई और भागदौड़ में निकल गया। इस बार नए साल पर परिवार के साथ समय बिताऊंगी और घर पर ही सेलिब्रेट करूंगी।
-मुस्कान राणा
Trending Videos
काॅलेज और स्कूलों में छुट्टियां होने के चलते छात्राओं को अपने हिसाब से नए साल का जश्न मनाने का अवसर मिल रहा है। शहर की कई छात्राओं ने बताया कि वे नए साल की शुरुआत मंदिर में पूजा-अर्चना कर करना चाहती हैं, ताकि आने वाला साल सुख-शांति और सफलता लेकर आए। कुछ छात्राओं ने बताया कि वे इस दिन अपने परिवार के साथ घर पर ही रहकर समय बिताएंगी, साथ में खाना बनाएंगी और पुराने साल की यादों को साझा करेंगी। वहीं कुछ छात्राएं अपने दोस्तों के साथ नैनीताल, हरिद्वार, आगरा या दिल्ली जैसे शहरों में घूमने जाने की तैयारी कर रही हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
फोटो-41
-मैं नए साल की शुरुआत मंदिर जाकर करूंगी। मन में यही है कि आने वाला साल शांति और सफलता लेकर आए।
-नंदिनी शंखधार
फोटो-42
-पूरा साल पढ़ाई और भागदौड़ में निकल गया। इस बार नए साल पर परिवार के साथ समय बिताऊंगी और घर पर ही सेलिब्रेट करूंगी।
-मुस्कान राणा

नंदिनी शंखधार

नंदिनी शंखधार
