{"_id":"693720b2575397ff2d0f9b5a","slug":"theft-report-filed-after-15-days-in-case-of-theft-of-150-grams-of-gold-badaun-news-c-123-1-sbly1018-152399-2025-12-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Budaun News: 150 ग्राम सोना चोरी के मामले में 15 दिन बाद चोरी की रिपोर्ट दर्ज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Budaun News: 150 ग्राम सोना चोरी के मामले में 15 दिन बाद चोरी की रिपोर्ट दर्ज
विज्ञापन
विज्ञापन
बदायूं। उघैती कस्बे में सराफ की दुकान से 150 ग्राम सोना चोरी के मामले में पुलिस ने 15 दिन के बाद चोर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। अब तक पुलिस उसका पता नहीं लगा सकी है।
कस्बे में सर्राफा कारोबारी शिवकांत शर्मा की दुकान पर 23 नवंबर को लगभग डेढ़ बजे चोरी की घटना हुई थी। ग्राहक बनकर आए व्यक्ति ने सोने की कान की बालियां और अन्य जेवर दिखाने के बहाने दुकान पर समय बिताया। उसने काउंटर पर अखबार फैलाकर मौके का फायदा उठाया और काउंटर की रैक से करीब 150 ग्राम सोने के जेवर चोरी कर अपनी जैकेट में रखकर भाग गया। ले जाए गए आभूषणों की कीमत लगभग 19 लाख रुपये है। घटना के दौरान दुकान में लगे सीसी कैमरे में पूरी घटना रिकॉर्ड हो गई।
सर्राफा कारोबारी ने चोरी की तहरीर थाने में देकर कार्रवाई की मांग की। प्रभारी निरीक्षक अवधेश कुमार ने बताया कि मुकदमा दर्ज करके चोर की तलाश की जा रही है। सीसी कैमरे भी देखे जा रहे हैं ताकि चोर की पहचान की जा सके।
Trending Videos
कस्बे में सर्राफा कारोबारी शिवकांत शर्मा की दुकान पर 23 नवंबर को लगभग डेढ़ बजे चोरी की घटना हुई थी। ग्राहक बनकर आए व्यक्ति ने सोने की कान की बालियां और अन्य जेवर दिखाने के बहाने दुकान पर समय बिताया। उसने काउंटर पर अखबार फैलाकर मौके का फायदा उठाया और काउंटर की रैक से करीब 150 ग्राम सोने के जेवर चोरी कर अपनी जैकेट में रखकर भाग गया। ले जाए गए आभूषणों की कीमत लगभग 19 लाख रुपये है। घटना के दौरान दुकान में लगे सीसी कैमरे में पूरी घटना रिकॉर्ड हो गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
सर्राफा कारोबारी ने चोरी की तहरीर थाने में देकर कार्रवाई की मांग की। प्रभारी निरीक्षक अवधेश कुमार ने बताया कि मुकदमा दर्ज करके चोर की तलाश की जा रही है। सीसी कैमरे भी देखे जा रहे हैं ताकि चोर की पहचान की जा सके।
