{"_id":"693720c131ebb7fddf0a6c46","slug":"three-people-have-been-booked-for-attempted-murder-badaun-news-c-123-1-sbly1018-152458-2025-12-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Budaun News: जानलेवा हमले के मामले में तीन लोगों पर रिपोर्ट दर्ज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Budaun News: जानलेवा हमले के मामले में तीन लोगों पर रिपोर्ट दर्ज
विज्ञापन
विज्ञापन
बदायूं। न्यायिक मजिस्ट्रेट बिसौली के आदेश पर मारपीट, गला दबाने और जानलेवा हमले से जुड़े आरोपों के एक मामले में तीन लोगों के खिलाफ फैजगंज बेहटा थाने में रिपोर्ट दर्ज की है। मामला दर्ज कर पुलिस ने विवेचना शुरू कर दी है।
फैजगंज बेहटा थाना क्षेत्र के पिसनहारी गांव निवासी अनु शर्मा ने न्यायिक मजिस्ट्रेट बिसौली के न्यायालय में प्रार्थना पत्र देकर बताया कि 13 नवंबर 2025 की सुबह वह खेत पर जा रहा था। रास्ते में गांव के ही सुमित शर्मा, अमित शर्मा पुत्रगण मुनीश और अखिलेश उर्फ अवनीश पुत्र महेशपाल ने उसे रोक लिया।
प्रार्थनापत्र के अनुसार तीनों ने पुरानी कहासुनी को लेकर उससे गाली-गलौज की और विरोध करने पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। आरोप है कि सुमित शर्मा ने उसके गले में अंगोछा डालकर गला दबाने की कोशिश की। अमित शर्मा ने चाकू से उसके दाहिने हाथ पर वार किया। इससे हाथ कट गया। थाना व एसएसपी से शिकायत की, सुनवाई नहीं हुई। इसके बाद न्यायिक मजिस्ट्रेट बिसौली के समक्ष प्रार्थनापत्र प्रस्तुत किया। न्यायालय के निर्देश पर फैजगंज बेहटा थाना पुलिस ने तीनों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Trending Videos
फैजगंज बेहटा थाना क्षेत्र के पिसनहारी गांव निवासी अनु शर्मा ने न्यायिक मजिस्ट्रेट बिसौली के न्यायालय में प्रार्थना पत्र देकर बताया कि 13 नवंबर 2025 की सुबह वह खेत पर जा रहा था। रास्ते में गांव के ही सुमित शर्मा, अमित शर्मा पुत्रगण मुनीश और अखिलेश उर्फ अवनीश पुत्र महेशपाल ने उसे रोक लिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
प्रार्थनापत्र के अनुसार तीनों ने पुरानी कहासुनी को लेकर उससे गाली-गलौज की और विरोध करने पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। आरोप है कि सुमित शर्मा ने उसके गले में अंगोछा डालकर गला दबाने की कोशिश की। अमित शर्मा ने चाकू से उसके दाहिने हाथ पर वार किया। इससे हाथ कट गया। थाना व एसएसपी से शिकायत की, सुनवाई नहीं हुई। इसके बाद न्यायिक मजिस्ट्रेट बिसौली के समक्ष प्रार्थनापत्र प्रस्तुत किया। न्यायालय के निर्देश पर फैजगंज बेहटा थाना पुलिस ने तीनों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
