बदायूं में आदित्य यादव के दौरे पर हंगामा: ग्रामीणों ने दिखाए काले झंडे... नारेबाजी की, पुलिस ने कराया शांत
सपा सांसद का काफिला गांव के दूसरे पक्ष के घरों के सामने पहुंचा, जहां पीड़ित लोगों ने सांसद से गुहार लगाई कि हमारे 42 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है, जिनमें कई निर्दोष हैं।
विस्तार
बदायूं के थाना फैजगंज बेहटा क्षेत्र के गांव खेड़ादास में बीते दिनों रंजिश के चलते हुई मारपीट के बाद गुरुवार को सपा प्रतिनिधि मंडल के दौरे के दौरान माहौल एक बार फिर गर्म हो गया। सांसद आदित्य यादव के साथ पहुंचे सपा जिलाध्यक्ष आशीष यादव, विधायक बृजेश यादव, विधायक हिमांशु यादव और अन्य पार्टी नेता जब पीड़ित पक्ष से मिलने गांव पहुंचे, तो दूसरे पक्ष के भाजपा समर्थित ग्रामीणों ने काला झंडा दिखाकर विरोध जताया और गुंडे मुर्दाबाद के नारे लगाए। विरोध करने वालों में कई महिलाएं भी शामिल थीं, जिन्होंने गोद में बच्चों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया।
घटना के दौरान सपा सांसद का काफिला गांव के दूसरे पक्ष के घरों के सामने पहुंचा, जहां पीड़ित लोगों ने सांसद से गुहार लगाई कि हमारे 42 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है, जिनमें कई निर्दोष हैं, हमें न्याय दिलाया जाए। उन्होंने सांसद से आग्रह किया कि उनकी शिकायत पर निष्पक्ष कार्रवाई कराई जाए।
मौके पर सीओ बिसौली सुनील कुमार सिंह और थाना प्रभारी रामेंद्र सिंह भी भारी पुलिस बल के साथ मौजूद रहे। इस दौरान सांसद व सपा कार्यकर्ताओं और सीओ के बीच तीखी नोकझोंक भी हुई। सीओ सुनील कुमार सिंह ने सपा सांसद और कार्यकर्ताओं से कहा, विवेचना जारी है, जो दोषी होगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी, किसी निर्दोष को फंसाया नहीं जाएगा। आपकी बात उच्च अधिकारियों तक पहुंचा दी जाएगी। सांसद आदित्य यादव ने कहा कि प्रशासन को निष्पक्ष जांच करानी चाहिए ताकि किसी निर्दोष पर कार्रवाई न हो और दोषियों को सजा मिल सके।
42 लोग हैं नामजद, 2 अक्तूबर को हुआ विवाद
बीते दो अक्तूबर को हुई मारपीट में पीड़ित पक्ष के सुमित सिंह ने 42 नामजद और कुछ अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने एक दर्जन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। जबकि जिस पक्ष के लोग जेल गए है दलित समाज के उनके परिवारीजनो से मिलने सपा का प्रतिनिधि मंडल पहुंचा था। इन लोगों का कहना है कि पुलिस ने उनकी सुनी नहीं। जबकि उनके पक्ष के लोग भी मारपीट में घायल हुए है। गांव में तनाव को देखते हुए गांव में भारी फोर्स तैनात कर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।
हादसे में मृत युवक के परिजनों से की मुलाकात
बीती तीन अक्तूबर को हुई सड़क दुर्घटना में जान गंवाने वाले विसारतनगर निवासी आकाश यादव के परिजनों से वीरवार को सांसद आदित्य यादव ने मुलाकात की। सांसद ने पीड़ित परिवार से हालचाल जाना और हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया।