{"_id":"69372127eac5ac12d9050026","slug":"woman-dies-husband-and-three-others-booked-for-dowry-death-badaun-news-c-123-1-bdn1010-152435-2025-12-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Budaun News: महिला की मौत, पति समेत तीन लोगों पर दहेज हत्या की रिपोर्ट","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Budaun News: महिला की मौत, पति समेत तीन लोगों पर दहेज हत्या की रिपोर्ट
विज्ञापन
रीता का फाइल फोटो।
विज्ञापन
सिलहरी। विवाहिता की संदिग्ध हालात में बरेली के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान रविवार को मौत हो गई। पिता ने दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए पति समेत तीन लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना शुरू की है।
कासगंज जिले के थाना ढोलना के गांव चकेरी के रहने वाले हाकिम सिंह ने बताया कि उन्होंने अपनी बेटी रीता की शादी 30 अप्रैल 2023 को सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के गांव शेखूपुर निवासी दीपक पुत्र राजेश से की थी। आरोप है कि शादी के बाद से ही पति व सास ससुर दहेज के लिए उसके साथ मारपीट करते आ रहे थे। वे पांच लाख रुपये की मांग कर रहे थे।
छह दिसंबर को बेटी के साथ मारपीट की। उसने फोन से बताया कि जल्दी आकर ले जाओ नहीं तो यह लोग उसकी हत्या कर देंगे। सात दिसंबर को वह परिवार के साथ बेटी के घर आया तो पता लगा कि उसकी बेटी बरेली के निजी अस्पताल में भर्ती है। इसके बाद वह बरेली पहुंचा तो उसे बेटी का शव अस्पताल में मिला। पुलिस ने पति दीपक, ससुर राजेश व सास तारावती के खिलाफ दहेज हत्या की धारा में रिपोर्ट दर्ज कर विवेचना शुरू की है।
मार पीटकर घर से निकाला, पति समेत सात नामजद
सहसवान। एक महिला ने अपने ससुराल वालों पर दहेज की मांग को लेकर मारपीट करने और घर से निकाल देने का आरोप लगाया है। इस मामले में पति समेत सात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
नाजमा पत्नी साजिद निवासी कमरा नंबर 16 ब्लॉक नंबर दो सरकारी कॉलोनी जहांगीराबाद का कहना है कि उसके पिता की 15 साल पहले मृत्यु हो चुकी है। मां की भी शादी के बाद मृत्यु हो गई है। उसकी मां और भाइयों ने तीन जुलाई 2024 को उसकी शादी बिल्सी थाना क्षेत्र के गांव बेहटा गुसाईं निवासी साजिद के साथ की थी।
शादी में अपनी हैसियत के अनुसार दान दहेज दिया था, लेकिन ससुराल वाले शादी में दिए दहेज से संतुष्ट नहीं थे। आरोप है कि उन लोगों ने अतिरिक्त दहेज में दो लाख रुपये नकद व मोटर साइकिल की मांग के चलते उसका मानसिक व शारीरिक उत्पीड़न शुरू कर दिया। 10 नवंबर को ससुराल वालों ने उसके साथ मारपीट की और कार में बैठा कर मोहल्ला शहबाजपुर के पास छोड़कर चले गए।
पीड़ित के भाइयों ने उसके ससुरालियों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह लोग राजी नहीं हुए। पुलिस ने पीड़ित की ओर से पति साजिद, देवर कासिद, आसिद निवासी बेहटा गुसाईं थाना बिल्सी, नंदोई आलम निवासी रसूलपुर थाना जरीफनगर और समीर निवासी गांव पिंडौल थाना बिल्सी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। संवाद
Trending Videos
कासगंज जिले के थाना ढोलना के गांव चकेरी के रहने वाले हाकिम सिंह ने बताया कि उन्होंने अपनी बेटी रीता की शादी 30 अप्रैल 2023 को सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के गांव शेखूपुर निवासी दीपक पुत्र राजेश से की थी। आरोप है कि शादी के बाद से ही पति व सास ससुर दहेज के लिए उसके साथ मारपीट करते आ रहे थे। वे पांच लाख रुपये की मांग कर रहे थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
छह दिसंबर को बेटी के साथ मारपीट की। उसने फोन से बताया कि जल्दी आकर ले जाओ नहीं तो यह लोग उसकी हत्या कर देंगे। सात दिसंबर को वह परिवार के साथ बेटी के घर आया तो पता लगा कि उसकी बेटी बरेली के निजी अस्पताल में भर्ती है। इसके बाद वह बरेली पहुंचा तो उसे बेटी का शव अस्पताल में मिला। पुलिस ने पति दीपक, ससुर राजेश व सास तारावती के खिलाफ दहेज हत्या की धारा में रिपोर्ट दर्ज कर विवेचना शुरू की है।
मार पीटकर घर से निकाला, पति समेत सात नामजद
सहसवान। एक महिला ने अपने ससुराल वालों पर दहेज की मांग को लेकर मारपीट करने और घर से निकाल देने का आरोप लगाया है। इस मामले में पति समेत सात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
नाजमा पत्नी साजिद निवासी कमरा नंबर 16 ब्लॉक नंबर दो सरकारी कॉलोनी जहांगीराबाद का कहना है कि उसके पिता की 15 साल पहले मृत्यु हो चुकी है। मां की भी शादी के बाद मृत्यु हो गई है। उसकी मां और भाइयों ने तीन जुलाई 2024 को उसकी शादी बिल्सी थाना क्षेत्र के गांव बेहटा गुसाईं निवासी साजिद के साथ की थी।
शादी में अपनी हैसियत के अनुसार दान दहेज दिया था, लेकिन ससुराल वाले शादी में दिए दहेज से संतुष्ट नहीं थे। आरोप है कि उन लोगों ने अतिरिक्त दहेज में दो लाख रुपये नकद व मोटर साइकिल की मांग के चलते उसका मानसिक व शारीरिक उत्पीड़न शुरू कर दिया। 10 नवंबर को ससुराल वालों ने उसके साथ मारपीट की और कार में बैठा कर मोहल्ला शहबाजपुर के पास छोड़कर चले गए।
पीड़ित के भाइयों ने उसके ससुरालियों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह लोग राजी नहीं हुए। पुलिस ने पीड़ित की ओर से पति साजिद, देवर कासिद, आसिद निवासी बेहटा गुसाईं थाना बिल्सी, नंदोई आलम निवासी रसूलपुर थाना जरीफनगर और समीर निवासी गांव पिंडौल थाना बिल्सी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। संवाद

रीता का फाइल फोटो।
