{"_id":"6974fb9ed1aad0165a00f09e","slug":"17-out-of-24-cases-were-resolved-on-the-spot-during-the-police-station-resolution-day-bulandshahr-news-c-133-1-bul1001-147576-2026-01-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bulandshahar News: थाना समाधान दिवस में 24 में से 17 मामलों का मौके पर हुआ निस्तारण","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bulandshahar News: थाना समाधान दिवस में 24 में से 17 मामलों का मौके पर हुआ निस्तारण
विज्ञापन
विज्ञापन
बुलंदशहर। जनपद के सभी थानों में शनिवार को आयोजित थाना समाधान दिवस में 24 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से 17 का मौके पर ही गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कर दिया गया। शेष 7 मामलों में संबंधित अधिकारियों को समयबद्ध कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। वहीं, डीएम श्रुति और एसएसपी दिनेश कुमार सिंह ने खुर्जा देहात थाने पर पहुंचकर जनसुनवाई की।
शनिवार को सबसे अधिक 5 शिकायतें सिकंदराबाद थाने में दर्ज की गईं, जिनमें से 3 का निस्तारण कर दिया गया। वहीं खुर्जा नगर, खुर्जा देहात, जहांगीराबाद, डिबाई और औरंगाबाद में 2-2 मामले सामने आए। इन सभी थानों में पुलिस ने प्राथमिकता के आधार पर एक-एक मामले का तत्काल समाधान कराया। पुलिस प्रशासन द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, कोतवाली देहात, अगौता, गुलावठी, स्याना, नरसैना, बीबी नगर, जहांगीरपुर, रामघाट और छतारी थानों में प्राप्त सभी शिकायतों का शत-प्रतिशत निस्तारण कर दिया गया।
इन क्षेत्रों में शनिवार शाम तक एक भी मामला लंबित नहीं रहा। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि जनसुनवाई में आने वाली शिकायतों को ठंडे बस्ते में नहीं डाला जाएगा। जिले के 11 थानों (जैसे कोतवाली नगर, चोला, ककोड़, खानपुर) में आज कोई नया मामला दर्ज नहीं हुआ, फिर भी वहां पुलिस को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं। जिन 7 मामलों में अभी निस्तारण शेष है, उनके लिए राजस्व और पुलिस की संयुक्त टीम को फील्ड पर भेजा गया है जिससे कि जमीनी विवाद या अन्य समस्याओं को जड़ से सुलझाया जा सके।
Trending Videos
शनिवार को सबसे अधिक 5 शिकायतें सिकंदराबाद थाने में दर्ज की गईं, जिनमें से 3 का निस्तारण कर दिया गया। वहीं खुर्जा नगर, खुर्जा देहात, जहांगीराबाद, डिबाई और औरंगाबाद में 2-2 मामले सामने आए। इन सभी थानों में पुलिस ने प्राथमिकता के आधार पर एक-एक मामले का तत्काल समाधान कराया। पुलिस प्रशासन द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, कोतवाली देहात, अगौता, गुलावठी, स्याना, नरसैना, बीबी नगर, जहांगीरपुर, रामघाट और छतारी थानों में प्राप्त सभी शिकायतों का शत-प्रतिशत निस्तारण कर दिया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
इन क्षेत्रों में शनिवार शाम तक एक भी मामला लंबित नहीं रहा। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि जनसुनवाई में आने वाली शिकायतों को ठंडे बस्ते में नहीं डाला जाएगा। जिले के 11 थानों (जैसे कोतवाली नगर, चोला, ककोड़, खानपुर) में आज कोई नया मामला दर्ज नहीं हुआ, फिर भी वहां पुलिस को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं। जिन 7 मामलों में अभी निस्तारण शेष है, उनके लिए राजस्व और पुलिस की संयुक्त टीम को फील्ड पर भेजा गया है जिससे कि जमीनी विवाद या अन्य समस्याओं को जड़ से सुलझाया जा सके।
