{"_id":"69497f2ab13a41868200d06c","slug":"a-major-accident-was-averted-in-kishanpur-secunderabad-bulandshahr-news-c-140-1-skd1001-107198-2025-12-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bulandshahar News: सिकंदराबाद के किशनपुर में बड़ा हादसा होने से टला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bulandshahar News: सिकंदराबाद के किशनपुर में बड़ा हादसा होने से टला
विज्ञापन
विज्ञापन
सिकंदराबाद। कोतवाली क्षेत्र के गांव किशनपुर में बड़ा हादसा होने से टल गया। हाईटेंशन लाइन का तार टूटकर नीचे लाइन में अटक गया। घटना के समय बच्चे पास में ही क्रिकेट खेल रहे थे। तार यदि नीचे गिर जाता तो हादसा हो सकता था।
गांव किशनपुर निवासी वीरेंद्र कुमार कौशिक ने बताया कि गांव से करीब 200 मीटर की दूरी पर उनका खेत है, जो इस समय खाली पड़ा हुआ है। गांव में आ रही हाईटेंशन लाइन उनके खेत के ऊपर से होकर गुजर रही है। खेत के खाली होने के कारण बच्चे खेत में क्रिकेट खेलते रहते हैं। रविवार को काफी बच्चे खेत में क्रिकेट खेल रहे थे। इसी दौरान हाईटेंशन लाइन का तार टूट गया, गनीमत रही तार नीचे तारों में अटक गया। यदि तार नीचे गिर जाता तो हादसा हो सकता था। ग्रामीणों ने बिजलीघर पर सूचना दी। इसके बाद तार को ठीक किया गया।
वीरेंद्र कुमार कौशिक ने बताया कि गांव के लिए आ रही हाईटेंशन लाइन वर्ष 1984 में खींची गई थी। वर्षों पुरानी होने के कारण लाइन जर्जर हालत में है। कई बार अधिकारियों से लाइन को बदलने की मांग की गई। मगर लाइन को नहीं बदल गया। ग्रामीणों ने जर्जर हाईटेंशन लाइन को बदलवाने की मांग की है।
Iलाइन के बदलने को लेकर कोई शिकायत नहीं मिली। शाम को ग्रामीणों ने लाइन के ढीला होकर लटकने की शिकायत की थी। संबंधित को लाइन को खींचने के आदेश दे दिए गए हैं। जांच की जाएगी, यदि लाइन जर्जर है तो उसे बदलवाया जाएगा। I
I-रवि कुमार एसडीओ ऊर्जा निगमI
Trending Videos
गांव किशनपुर निवासी वीरेंद्र कुमार कौशिक ने बताया कि गांव से करीब 200 मीटर की दूरी पर उनका खेत है, जो इस समय खाली पड़ा हुआ है। गांव में आ रही हाईटेंशन लाइन उनके खेत के ऊपर से होकर गुजर रही है। खेत के खाली होने के कारण बच्चे खेत में क्रिकेट खेलते रहते हैं। रविवार को काफी बच्चे खेत में क्रिकेट खेल रहे थे। इसी दौरान हाईटेंशन लाइन का तार टूट गया, गनीमत रही तार नीचे तारों में अटक गया। यदि तार नीचे गिर जाता तो हादसा हो सकता था। ग्रामीणों ने बिजलीघर पर सूचना दी। इसके बाद तार को ठीक किया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
वीरेंद्र कुमार कौशिक ने बताया कि गांव के लिए आ रही हाईटेंशन लाइन वर्ष 1984 में खींची गई थी। वर्षों पुरानी होने के कारण लाइन जर्जर हालत में है। कई बार अधिकारियों से लाइन को बदलने की मांग की गई। मगर लाइन को नहीं बदल गया। ग्रामीणों ने जर्जर हाईटेंशन लाइन को बदलवाने की मांग की है।
Iलाइन के बदलने को लेकर कोई शिकायत नहीं मिली। शाम को ग्रामीणों ने लाइन के ढीला होकर लटकने की शिकायत की थी। संबंधित को लाइन को खींचने के आदेश दे दिए गए हैं। जांच की जाएगी, यदि लाइन जर्जर है तो उसे बदलवाया जाएगा। I
I-रवि कुमार एसडीओ ऊर्जा निगमI
