{"_id":"69497ec6d804ac37c50ce695","slug":"demand-for-cakes-increased-in-the-market-due-to-christmas-bulandshahr-news-c-133-1-bul1004-145769-2025-12-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bulandshahar News: क्रिसमस को लेकर बाजार में केक की मांग बढ़ी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bulandshahar News: क्रिसमस को लेकर बाजार में केक की मांग बढ़ी
विज्ञापन
नगर की एक बेकरी पर बिक्री को रखे केक। संवाद
विज्ञापन
बुलंदशहर। क्रिसमस के करीब आते ही बाजारों में रौनक बढ़ गई है। बेकरी दुकानों पर क्रिसमस के लिए केक की एडवांस बुकिंग होने लगी है। कुछ लोग क्रिसमस ट्री स्पेशल केक बनवाने का भी ऑर्डर दे रहे हैं। बाजार में प्लम केक, ऑरेंज, स्ट्रॉबेरी, पाइन एप्पल व मिक्स फ्रूट फ्लेवर्स की भी बुकिंग हो रही है।
दुकान व बेकरी पर लोग हर तरह के स्पेशल और डिजाइनर केक जैसे स्नोमैन, पान केक और सूखे मेवों वाले केक मिल रहे हैं, जो ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित कर रहे हैं। बाजार में 400 रुपये से लेकर 1500 रुपये प्रति किलो केक अलग-अलग वैरायटी में उपलब्ध हैं।
--
इस बार क्रिसमस को लेकर खास ऑर्डर आ रहे हैं। लोग एक किलोग्राम से लेकर पांच किलोग्राम तक के केक ऑर्डर कर रहे हैं। कोई सांता क्लॉज वाले के केक का ऑर्डर दे रहा है तो कोई क्रिसमस ट्री वाले केक का। इसके अलावा अलग-अलग फ्लेवर के केक की भी डिमांड आ रही है। - आजाद सैफी, बेकरी संचालक
-
केक का क्रिसमस में विशेष महत्व होता है। बाजार में चॉकलेट, स्ट्रॉबेरी, ब्लूबेरी, चीज केक, फ्रेश फ्रूट जैसे केक उपलब्ध हैं। इनमें दो से तीन तरह के फ्लेवर के केक की मांग अधिक है। साथ ही खास फ्लेवर के और कस्टमाइज्ड केक भी ऑर्डर किए जा रहे हैं। - प्रियंक गोयल, विक्रेता
Trending Videos
दुकान व बेकरी पर लोग हर तरह के स्पेशल और डिजाइनर केक जैसे स्नोमैन, पान केक और सूखे मेवों वाले केक मिल रहे हैं, जो ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित कर रहे हैं। बाजार में 400 रुपये से लेकर 1500 रुपये प्रति किलो केक अलग-अलग वैरायटी में उपलब्ध हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस बार क्रिसमस को लेकर खास ऑर्डर आ रहे हैं। लोग एक किलोग्राम से लेकर पांच किलोग्राम तक के केक ऑर्डर कर रहे हैं। कोई सांता क्लॉज वाले के केक का ऑर्डर दे रहा है तो कोई क्रिसमस ट्री वाले केक का। इसके अलावा अलग-अलग फ्लेवर के केक की भी डिमांड आ रही है। - आजाद सैफी, बेकरी संचालक
-
केक का क्रिसमस में विशेष महत्व होता है। बाजार में चॉकलेट, स्ट्रॉबेरी, ब्लूबेरी, चीज केक, फ्रेश फ्रूट जैसे केक उपलब्ध हैं। इनमें दो से तीन तरह के फ्लेवर के केक की मांग अधिक है। साथ ही खास फ्लेवर के और कस्टमाइज्ड केक भी ऑर्डर किए जा रहे हैं। - प्रियंक गोयल, विक्रेता
