{"_id":"6946665cf60c5c2d40068d95","slug":"a-public-service-center-operator-was-brutally-beaten-in-bulandshahr-2025-12-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"UP: बुलंदशहर में जनसेवा केंद्र संचालक की बेरहमी से पिटाई, सीसीटीवी में कैद हुई घटना; जांच में जुटी पुलिस","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: बुलंदशहर में जनसेवा केंद्र संचालक की बेरहमी से पिटाई, सीसीटीवी में कैद हुई घटना; जांच में जुटी पुलिस
अमर उजाला नेटवर्क, बुलंदशहर
Published by: विजय पुंडीर
Updated Sat, 20 Dec 2025 02:33 PM IST
विज्ञापन
बुलंदशहर में जनसेवा केंद्र संचालक की बेरहमी से पिटाई
- फोटो : वीडियो ग्रैब
विज्ञापन
जनपद बुलंदशहर के खुर्जा नगर कोतवाली क्षेत्र में बीती रात एक दबंगों के समूह ने जनसेवा केंद्र संचालक को दुकान से बाहर घसीटकर लात-घूंसों से बेरहमी से पीटा। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें युवक को पीटते हुए साफ देखा जा सकता है। दबंगों पर दुकान में तोड़फोड़ का भी आरोप है। पीड़ित के पिता की शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है।
Trending Videos
यह सनसनीखेज घटना कोतवाली खुर्जा नगर के मौहल्ला खीरखानी में बीती रात को घटित हुई। जनसेवा केंद्र संचालक, अपनी दुकान पर मौजूद था। इसी दौरान कुछ दबंग वहां पहुंचे और किसी बात को लेकर उसका विवाद हो गया। देखते ही देखते, दबंगों ने युवक को दुकान से बाहर घसीटा और उस पर लात-घूंसों की बरसात कर दी। इस दौरान उन्होंने दुकान में भी तोड़फोड़ की। पूरी घटना दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
सीसीटीवी फुटेज में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि कैसे कुछ लोग युवक को खींचकर बाहर लाते हैं और फिर उस पर हमला बोल देते हैं। युवक बचने की कोशिश करता है, लेकिन दबंगों की संख्या अधिक होने के कारण वह असहाय नजर आता है। इस फुटेज के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
घटना की सूचना मिलते ही पीड़ित के पिता ने स्थानीय पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने पीड़ित के पिता की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और दबंगों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि कानून के अनुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी।
