{"_id":"69458685cd6527e1be04fae7","slug":"anupshahar-sugar-mill-cco-suspended-for-irregularities-and-negligence-bulandshahr-news-c-133-1-bul1002-145583-2025-12-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bulandshahar News: अनियमितताओं व लापरवाही पर अनूपशहर शुगर मिल के सीसीओ निलंबित","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bulandshahar News: अनियमितताओं व लापरवाही पर अनूपशहर शुगर मिल के सीसीओ निलंबित
विज्ञापन
विज्ञापन
जहांगीराबाद। द किसान सहकारी चीनी मिल अनूपशहर में गंभीर प्रशासनिक लापरवाही और शासन के निर्देशों की अनदेखी के मामले में विभाग ने सख्त कार्रवाई की है। गन्ना एवं चीनी आयुक्त द्वारा चीनी मिल के मुख्य गन्ना अधिकारी (सीसीओ) रामजी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
मुख्य गन्ना अधिकारी पर पेराई सत्र के दौरान समय पर तौल व्यवस्था प्रारंभ न करना, प्रतिदिन होने वाली तौल में उठान सुनिश्चित न करना, गन्ना परिवहन व्यवस्था में अनियमितता, मिल में नो-केन की स्थिति उत्पन्न होना और किसानों को आर्थिक क्षति पहुंचाने जैसे गंभीर आरोप पाए गए हैं। निलंबन आदेश में यह भी उल्लेख है कि सीसीओ द्वारा गन्ना संबंधी निर्देशों की अवहेलना करते हुए मिल के प्रधान प्रबंधक को अपेक्षित सहयोग नहीं दिया गया और मिल प्रशासन को आवश्यक दिशा-निर्देश उपलब्ध कराने में भी लापरवाही बरती गई। इसके चलते पेराई सत्र प्रभावित हुआ और किसानों को नुकसान उठाना पड़ा।
विभागीय आदेशों के बावजूद कार्यप्रणाली में सुधार न करना और स्पष्टीकरण का संतोषजनक उत्तर न देना भी निलंबन के आधार बने। जिला गन्ना अधिकारी अनिल कुमार भारती ने बताया कि निलंबन अवधि के दौरान संबंधित अधिकारी को उत्तर प्रदेश सहकारी चीनी मिल संघ लिमिटेड, लखनऊ मुख्यालय से संबद्ध किया गया है।
Trending Videos
मुख्य गन्ना अधिकारी पर पेराई सत्र के दौरान समय पर तौल व्यवस्था प्रारंभ न करना, प्रतिदिन होने वाली तौल में उठान सुनिश्चित न करना, गन्ना परिवहन व्यवस्था में अनियमितता, मिल में नो-केन की स्थिति उत्पन्न होना और किसानों को आर्थिक क्षति पहुंचाने जैसे गंभीर आरोप पाए गए हैं। निलंबन आदेश में यह भी उल्लेख है कि सीसीओ द्वारा गन्ना संबंधी निर्देशों की अवहेलना करते हुए मिल के प्रधान प्रबंधक को अपेक्षित सहयोग नहीं दिया गया और मिल प्रशासन को आवश्यक दिशा-निर्देश उपलब्ध कराने में भी लापरवाही बरती गई। इसके चलते पेराई सत्र प्रभावित हुआ और किसानों को नुकसान उठाना पड़ा।
विज्ञापन
विज्ञापन
विभागीय आदेशों के बावजूद कार्यप्रणाली में सुधार न करना और स्पष्टीकरण का संतोषजनक उत्तर न देना भी निलंबन के आधार बने। जिला गन्ना अधिकारी अनिल कुमार भारती ने बताया कि निलंबन अवधि के दौरान संबंधित अधिकारी को उत्तर प्रदेश सहकारी चीनी मिल संघ लिमिटेड, लखनऊ मुख्यालय से संबद्ध किया गया है।
