{"_id":"69458610a204b982bd0dbd19","slug":"drunk-man-jumps-into-30-foot-deep-drain-causes-commotion-saves-life-bulandshahr-news-c-137-1-krj1001-110755-2025-12-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bulandshahar News: तीस फुट गहरे नाले में कूदकर शराबी ने किया हंगामा, लोगों ने बचाई जान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bulandshahar News: तीस फुट गहरे नाले में कूदकर शराबी ने किया हंगामा, लोगों ने बचाई जान
विज्ञापन
खुर्जा में गंदे नाले में गिरे शराबी को निकालते लोग। संवाद
विज्ञापन
खुर्जा। अस्पताल मार्ग स्थित नाले में बृहस्पतिवार रात को एक शराबी नशे की अवस्था में कूद गया। इसके बाद उसमें डूबने का नाटक करने लगा। स्थानीय लोग व नगर पालिका के सफाई कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद उसको बाहर निकाला और परिजनों का सूचना दी।
मजदूर जगदीश ने बताया कि बृहस्पतिवार शाम को जब वह मंदिर मार्ग से पैदल रोडवेज की ओर जा रहे थे तो देखा कि गंदे नाले के किनारे कोई शोर मचा रहा था। उसके साथ एक युवक और था। कुछ ही देर में शराब के नशे में एक व्यक्ति गंदे नाले में कूद गया। यह देख वह उसको बचाने के लिए दौड़ पड़े और अन्य राहगीरों से मदद मांगी।
इसके बाद अन्य मजदूर, सफाईकर्मी और राहगीर कूदे व्यक्ति को बचाने में जुट गए। उन्होंने नाले के अंदर करीब 30 फुट लंबी लकड़ी की सीढ़ी लगाकर डूबे हुए व्यक्ति को निकालने का प्रयास किया तो वह मदद कर रहे लोगोंं को भगाने लगा। कड़ी मशक्कत के बाद उसके पैर में रस्सी बांधकर ऊपर खींचा गया, जिसके बाद उसकी जान बच सकी।
सूचना पर खुर्जा की नीलकंठ कॉलोनी निवासी प्रेम कुमार आए, जिन्होंने उसकी पहचान योगेंद्र निवासी हीरा राम कॉलोनी दिल्ली बताया। जो प्रेम कुमार के रिश्ते में ससुर लगते हैं। प्रेम कुमार ने बताया कि उनके दादा का दस दिन पहले देहांत हो गया। इसलिए ही योगेंद्र उनके घर आए थे। अस्पताल में उपचार कराने के बाद वह योगेंद्र को अपने घर ले गए।
खुर्जा कोतवाली प्रभारी ने बताया कि नशे की अवस्था में योगेंद्र नाले में कूद गया था, जिसको राहगीरों ने बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया। सूचना पर पुलिसकर्मी गए थे। अस्पताल में उपचार मिलने के बाद परिजन उनको अपने साथ ले गए थे।
Trending Videos
मजदूर जगदीश ने बताया कि बृहस्पतिवार शाम को जब वह मंदिर मार्ग से पैदल रोडवेज की ओर जा रहे थे तो देखा कि गंदे नाले के किनारे कोई शोर मचा रहा था। उसके साथ एक युवक और था। कुछ ही देर में शराब के नशे में एक व्यक्ति गंदे नाले में कूद गया। यह देख वह उसको बचाने के लिए दौड़ पड़े और अन्य राहगीरों से मदद मांगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसके बाद अन्य मजदूर, सफाईकर्मी और राहगीर कूदे व्यक्ति को बचाने में जुट गए। उन्होंने नाले के अंदर करीब 30 फुट लंबी लकड़ी की सीढ़ी लगाकर डूबे हुए व्यक्ति को निकालने का प्रयास किया तो वह मदद कर रहे लोगोंं को भगाने लगा। कड़ी मशक्कत के बाद उसके पैर में रस्सी बांधकर ऊपर खींचा गया, जिसके बाद उसकी जान बच सकी।
सूचना पर खुर्जा की नीलकंठ कॉलोनी निवासी प्रेम कुमार आए, जिन्होंने उसकी पहचान योगेंद्र निवासी हीरा राम कॉलोनी दिल्ली बताया। जो प्रेम कुमार के रिश्ते में ससुर लगते हैं। प्रेम कुमार ने बताया कि उनके दादा का दस दिन पहले देहांत हो गया। इसलिए ही योगेंद्र उनके घर आए थे। अस्पताल में उपचार कराने के बाद वह योगेंद्र को अपने घर ले गए।
खुर्जा कोतवाली प्रभारी ने बताया कि नशे की अवस्था में योगेंद्र नाले में कूद गया था, जिसको राहगीरों ने बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया। सूचना पर पुलिसकर्मी गए थे। अस्पताल में उपचार मिलने के बाद परिजन उनको अपने साथ ले गए थे।
