सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Bulandshahar News ›   Traders upset with power supply laid siege to XEN office

Bulandshahar News: विद्युत आपूर्ति से परेशान व्यापारियों ने एक्सईएन दफ्तर का किया घेराव

Ghaziabad Bureau गाजियाबाद ब्यूरो
Updated Fri, 19 Dec 2025 10:41 PM IST
विज्ञापन
Traders upset with power supply laid siege to XEN office
खुर्जा एक्सईएन कार्यालय पर एसडीओ को ज्ञापन सौंपते व्यापारी। संवाद
विज्ञापन
खुर्जा। शहर में खराब विद्युत व्यवस्था से परेशान व्यापारियों ने शुक्रवार को एक्सईएन कार्यालय का घेराव किया। अघोषित बिजली कटौती से हो रही समस्या और अधिकारियों के गलत रवैया से नाराज व्यापारियों ने आंदोलन की चेतावनी दी। इससे पूर्व अधिशासी अभियंता से संबोधित ज्ञापन एसडीओ नगर अविनाश चौधरी को सौंपा।
Trending Videos

गांधी मार्ग पर बृहस्पतिवार को दिनभर कटौती होने और ऊर्जा निगम के कर्मचारियों की ओर से सुनवाई नहीं करने के विरोध में शुक्रवार को व्यापारी सुरक्षा फोरम के पदाधिकारी व कार्यकर्ता जीटी रोड स्थित अधिशासी अभियंता के कार्यालय पहुंचे।
विज्ञापन
विज्ञापन

व्यापारियों ने आरोप लगाया कि उनके पहुंचने से पहले एक्सईएन कार्यालय छोड़कर चले गए। मौके पर एसडीओ नगर अविनाश चौधरी मिले, जिनसे व्यापारियों ने समस्याओं को लेकर वार्ता की।
संगठन के जिलाध्यक्ष राहुल राठी ने बताया कि बुधवार रात को करीब तीन बजे बिजली के जर्जर तारों से निकली चिंगारी से खंभे में आग लग गई। लोगों ने दमकल को सूचना दी। समय रहते हुए दमकल ने आग पर काबू पा लिया। इससे दुकानों में नुकसान होने से बच गया। व्यापारियों की ओर से पहले भी जर्जर तार बदलने की मांग की जा चुकी है, लेकिन सुनवाई नहीं हुई।
संगठन के महामंत्री अविनाश तायल ने बताया कि खंभे में आग लगने से आसपास की दुकानों की बिजली गुल हो गई।
फिर भी निगम की ओर से कोई गंभीरता नहीं दिखाई गई। कुछ दुकानदारों ने निगम के कर्मचारियों से कहा तो उन्होंने बात को टाल दिया। इस संबंध में जब अविनाश तायल ने एक्सईएन से फोन पर वार्ता की तो उन्होंने गलत तरीके से जवाब दिया और किसी उपभोक्ता के सूचना दिए बिना किस प्रकार कर्मचारी ठीक कर सकता है।
जिलाध्यक्ष का कहना है कि अगर अधिशासी अभियंता को इतनी बड़ी समस्या की जानकारी नहीं है तो यह निगम की लापरवाही है। साथ ही चेतावनी दी कि यदि व्यापारियों को ज्यादा परेशान किया गया तो वह उग्र आंदोलन के लिए मजबूर होंगे। इस दौरान कुशाग्र अग्रवाल, सोनू पंडित, हैप्पी वर्मा, नवीन गर्ग, दिनेश जिंदल, टिंकू सोलंकी, प्रांशु बंसल आदि मौजूद रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed