{"_id":"697ce481b4f4cc3e65033190","slug":"blos-will-be-present-at-all-polling-stations-today-bulandshahr-news-c-133-1-bul1001-147873-2026-01-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bulandshahar News: आज सभी मतदेय स्थलों पर बैठेंगे बीएलओ","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bulandshahar News: आज सभी मतदेय स्थलों पर बैठेंगे बीएलओ
विज्ञापन
विज्ञापन
बुलंदशहर। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले की सभी सात विधानसभा क्षेत्रों में मतदाता सूची को शुद्ध और त्रुटिरहित बनाने के लिए शनिवार यानी 31 जनवरी को विशेष अभियान चलाया जाएगा। इस दौरान जनपद के सभी 3031 मतदेय स्थलों पर बूथ लेवल अधिकारी सुबह 10:30 बजे से शाम 4:30 बजे तक उपस्थित रहकर मतदाता सूची का वाचन करेंगे।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक कुमार सिंह ने बताया कि शनिवार को आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में बीएलओ अपनी संबंधित ग्राम सभा या वार्ड की मतदाता सूची को पढ़कर सुनाएंगे। इस दौरान सूची में मौजूद अनुपस्थित, मृतक, शिफ्टेड या डुप्लीकेट (समान नाम वाले) मतदाताओं की पहचान कर सूची को अपडेट किया जाएगा। यदि किसी मतदाता का नाम सूची में नहीं है या विवरण में कोई गलती है, तो उसे मौके पर ही ठीक कराने का अवसर मिलेगा। अभियान के दौरान बीएलओ नए नाम जोड़ने के लिए फॉर्म-6, प्रवासी मतदाताओं के लिए फॉर्म-6ए, नाम कटवाने के लिए फॉर्म-7 और संशोधन या स्थानांतरण के लिए फॉर्म-8 (घोषणा पत्र सहित) स्वीकार करेंगे। अधिकारियों ने जनपद के समस्त मतदाताओं से अपील की है कि वे कल अपने बूथ पर पहुंचकर परिवार के सदस्यों के नाम सूची में अवश्य चेक कर लें। प्रशासन ने सभी मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय और राज्यीय राजनीतिक दलों से अनुरोध किया है कि वे अपने बूथ लेवल एजेंटों को मौके पर मौजूद रहने के निर्देश दें। साथ ही, ग्राम प्रधानों, पार्षदों और स्थानीय गणमान्य व्यक्तियों से मतदाता सूची को त्रुटिरहित बनाने में सहयोग की अपेक्षा की गई है। निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी और सुपरवाइजर दिनभर क्षेत्रों का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लेंगे।
Trending Videos
उप जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक कुमार सिंह ने बताया कि शनिवार को आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में बीएलओ अपनी संबंधित ग्राम सभा या वार्ड की मतदाता सूची को पढ़कर सुनाएंगे। इस दौरान सूची में मौजूद अनुपस्थित, मृतक, शिफ्टेड या डुप्लीकेट (समान नाम वाले) मतदाताओं की पहचान कर सूची को अपडेट किया जाएगा। यदि किसी मतदाता का नाम सूची में नहीं है या विवरण में कोई गलती है, तो उसे मौके पर ही ठीक कराने का अवसर मिलेगा। अभियान के दौरान बीएलओ नए नाम जोड़ने के लिए फॉर्म-6, प्रवासी मतदाताओं के लिए फॉर्म-6ए, नाम कटवाने के लिए फॉर्म-7 और संशोधन या स्थानांतरण के लिए फॉर्म-8 (घोषणा पत्र सहित) स्वीकार करेंगे। अधिकारियों ने जनपद के समस्त मतदाताओं से अपील की है कि वे कल अपने बूथ पर पहुंचकर परिवार के सदस्यों के नाम सूची में अवश्य चेक कर लें। प्रशासन ने सभी मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय और राज्यीय राजनीतिक दलों से अनुरोध किया है कि वे अपने बूथ लेवल एजेंटों को मौके पर मौजूद रहने के निर्देश दें। साथ ही, ग्राम प्रधानों, पार्षदों और स्थानीय गणमान्य व्यक्तियों से मतदाता सूची को त्रुटिरहित बनाने में सहयोग की अपेक्षा की गई है। निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी और सुपरवाइजर दिनभर क्षेत्रों का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लेंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
