सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Bulandshahar News ›   Testing machines are stuck, patients are left waiting

Bulandshahar News: जांच मशीनों की अटकी सांस, मरीजों के हिस्से में केवल इंतजार

Ghaziabad Bureau गाजियाबाद ब्यूरो
Updated Fri, 30 Jan 2026 10:37 PM IST
विज्ञापन
Testing machines are stuck, patients are left waiting
जिला चिकित्सालय में बंद पड़ा हेल्थ एटीएम। संवाद
विज्ञापन
बुलंदशहर। जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों (सीएचसी) पर मौजूद स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति बहुत अच्छी नहीं है। जिले के अधिकांश सीएचसी पर लोगों की जरूरत के हिसाब से संसाधन और सुविधाएं न होने से लोगों को काफी दिक्कत होती है। जिन सीएचसी पर संसाधन उपलब्ध कराए गए हैं, वहां विशेषज्ञ न होने की वजह से उनका पूरी क्षमता से उपयोग नहीं हो पाता है। जिले के 13 में से 12 केंद्रों पर अल्ट्रासाउंड मशीन नहीं है। एक सीएचसी पर एक्सरे और छह पर ईसीजी की सुविधा नहीं है। शुक्रवार को संवाद न्यूज एजेंसी की टीम ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों की पड़ताल की तो सामने आया कि अधिकतर जांच मशीनों की सांस थमी रहती है और मरीजों के हिस्से में सिर्फ इंतजार और निराशा आती है।
Trending Videos




सीन एक : केवल दो दिन अल्ट्रासाउंड, बाकी दिन केवल इंतजार
जिले में केवल गुलावठी सीएचसी में अल्ट्रासाउंड की मशीन है, लेकिन लोगों को इसका पूरा लाभ नहीं मिल पा रहा है। यहां केवल दो दिन सोमवार व मंगलवार को अल्ट्रासाउंड किया जाता है। शेष दिन आने वाले मरीजों को इंतजार करना पड़ता है अथवा जिला चिकित्सालय जाना पड़ता है। शुक्रवार को जिला चिकित्सालय के अल्ट्रासाउंड सेंटर पर पहुंचीं तीमारदार क्षमा ने बताया कि बहन के पेट में पिछले कई दिनों से दर्द है। वह स्याना सीएचसी से रेफर होकर आए हैं, वहां जांच की सुविधा नहीं है। अरविंद ने बताया कि पत्नी के पेट में दर्द होने पर अल्ट्रासाउंड के लिए जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन



सीन दो : आठ जगह दिन के हिसाब से एक्सरे, एक जगह मशीन खराब
जिले के 13 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में सभी पर एक्सरे की मशीन लगी हुई हैं। लेकिन पहासू में पिछले कई दिनों से एक्सरे मशीन खराब है। जबकि ऊंचागांव में एक दिन, अनूपशहर, जहांगीराबाद में दो-दो दिन, डिबाई, स्याना, गुलावठी, लखावटी व दानपुर में तीन-तीन दिन एक्सरे की सुविधा मिल रही है। अनूपशहर सीएचसी पर मरीज करन ने बताया कि हाथ में चोट लगने पर एक्सरे कराने के लिए आया तो मशीन बंद मिली। पहासू में प्रदीप ने बताया हड्डी टूटने पर सीएचसी में गया, यहां पर मशीन खराब बताकर जिला चिकित्सालय जाने के लिए बोला है।


सीन तीन : ईसीजी सिर्फ आठ जगह, दो जगह बंद

जिले के 13 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में सिर्फ आठ केंद्रों पर ईसीजी मशीन हैं। इनमें पहासू और ऊंचागांव में टेक्नीशियन न होने की वजह से ईसीजी की सुविधा ठप है। शेष जगह ईसीजी की जा रही है। पांच केंद्रों पर ईसीजी मशीन नहीं हैं। जिला चिकित्सालय में जहांगीराबाद से आए प्रकाश और डिबाई से आए मोहनलाल ने बताया कि सांस लेने में दिक्कत होने पर चिकित्सक ने ईसीजी कराने की सलाह दी है। सीएचसी पर सुविधा नहीं होने पर जिला चिकित्सालय आए, लेकिन यहां भी जांच नहीं हो सकी। जिला चिकित्सालय में ईसीजी मशीन है, लेकिन विशेषज्ञ न होने के कारण मरीजों को दिक्कत हो रही है।


सीन चार : एटीएम से नहीं निकल रहा सेहत का हिसाब-किताब
जिले के डिबाई, बीबीनगर, गुलावठी, लखावटी, दानपुर, संयुक्त चिकित्सालय सिकंदराबाद व जिला चिकित्सालय में हेल्थ एटीएम मशीनें लगी हैं, लेकिन अधिकांश जगह इनका संचालन बंद है। इससे लोगों को इनका लाभ नहीं मिल रहा है। सभी सीएचसी पर पैथोलॉजी की सुविधा उपलब्ध है। लेकिन मरीजों को सुबह 11 बजे तक ब्लड देने के लिए भागदौड़ करनी पड़ती है। इसके बाद आने वाले मरीजों को दूसरे दिन बुलाया जाता है।


सभी सीएचसी पर एक्सरे मशीन लगी है, जहां प्रत्येक दिन एक्सरे हो रहे हैं। कहीं बंद है तो जांच करवाई जाएगी। हेल्थ एटीएम सभी क्रियाशील हैं। कहीं सुविधा नहीं मिल रही है तो उसकी जांच करवाई जाएगी। अन्य सुविधाओं के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। - डॉ. सुनील कुमार दोहरे, सीएमओ
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed