{"_id":"6974fc4f96bcbe3d230ea2d5","slug":"bulandshahr-syana-highway-widening-to-begin-in-february-tender-process-complete-bulandshahr-news-c-133-1-bul1002-147520-2026-01-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bulandshahar News: फरवरी से बुलंदशहर–स्याना हाईवे का चौड़ीकरण होगा शुरू, टेंडर प्रक्रिया पूरी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bulandshahar News: फरवरी से बुलंदशहर–स्याना हाईवे का चौड़ीकरण होगा शुरू, टेंडर प्रक्रिया पूरी
विज्ञापन
विज्ञापन
बुलंदशहर। बुलंदशहर से स्याना और गढ़ को जोड़ने वाले स्टेट हाईवे पर सफर अब पहले से कहीं ज्यादा सुगम और सुरक्षित होने जा रहा है। वर्षों से जाम और संकरी सड़क की समस्या झेल रहे लोगों के लिए राहत भरी खबर है।
लोक निर्माण विभाग ने हाईवे के चौड़ीकरण के लिए टेंडर प्रक्रिया पूरी कर ली है और फरवरी माह से निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। वर्ष 2026 तक कार्य पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।
करीब 19 किलोमीटर लंबे इस मार्ग की चौड़ाई को सात मीटर से बढ़ाकर दस मीटर किया जाएगा। चौड़ीकरण पर 58 करोड़ 91 लाख 88 हजार रुपये खर्च किए जाएंगे। कार्य पूरा होने के बाद वाहन चालक न सिर्फ बेहतर गति से सफर कर सकेंगे, बल्कि दुर्घटनाओं की आशंका भी कम होगी।
इस हाईवे से प्रतिदिन करीब 10 हजार वाहन और लगभग 60 हजार लोग आवागमन करते हैं। मार्ग संकरा होने के कारण खासतौर पर औरंगाबाद और स्याना कस्बों के मुख्य बाजार क्षेत्रों में जाम की समस्या आम रही है। चौड़ीकरण के बाद इन क्षेत्रों में लगने वाले जाम से बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है। पूर्व में लोक निर्माण विभाग द्वारा शिकारपुर तिराहे से पांच किलोमीटर तक मार्ग का चौड़ीकरण कराया गया था, लेकिन आगे का हिस्सा संकरा होने के कारण जाम की समस्या जस की तस बनी रही। अब मार्ग के 19 किलोमीटर दूरी तक ओर चौड़ीकरण से यह समस्या दूर होगी।
हाईवे के चौड़ा होने से न सिर्फ वाहन चालकों को लाभ मिलेगा, बल्कि मार्ग से जुड़े 100 से अधिक गांवों के ग्रामीणों को भी बेहतर आवागमन की सुविधा मिलेगी। साथ ही व्यापार, परिवहन और स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी गति मिलेगी।
Trending Videos
लोक निर्माण विभाग ने हाईवे के चौड़ीकरण के लिए टेंडर प्रक्रिया पूरी कर ली है और फरवरी माह से निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। वर्ष 2026 तक कार्य पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
करीब 19 किलोमीटर लंबे इस मार्ग की चौड़ाई को सात मीटर से बढ़ाकर दस मीटर किया जाएगा। चौड़ीकरण पर 58 करोड़ 91 लाख 88 हजार रुपये खर्च किए जाएंगे। कार्य पूरा होने के बाद वाहन चालक न सिर्फ बेहतर गति से सफर कर सकेंगे, बल्कि दुर्घटनाओं की आशंका भी कम होगी।
इस हाईवे से प्रतिदिन करीब 10 हजार वाहन और लगभग 60 हजार लोग आवागमन करते हैं। मार्ग संकरा होने के कारण खासतौर पर औरंगाबाद और स्याना कस्बों के मुख्य बाजार क्षेत्रों में जाम की समस्या आम रही है। चौड़ीकरण के बाद इन क्षेत्रों में लगने वाले जाम से बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है। पूर्व में लोक निर्माण विभाग द्वारा शिकारपुर तिराहे से पांच किलोमीटर तक मार्ग का चौड़ीकरण कराया गया था, लेकिन आगे का हिस्सा संकरा होने के कारण जाम की समस्या जस की तस बनी रही। अब मार्ग के 19 किलोमीटर दूरी तक ओर चौड़ीकरण से यह समस्या दूर होगी।
हाईवे के चौड़ा होने से न सिर्फ वाहन चालकों को लाभ मिलेगा, बल्कि मार्ग से जुड़े 100 से अधिक गांवों के ग्रामीणों को भी बेहतर आवागमन की सुविधा मिलेगी। साथ ही व्यापार, परिवहन और स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी गति मिलेगी।
