{"_id":"6974fb3902ed7c0fa70ce1dd","slug":"cross-country-race-tomorrow-register-today-bulandshahr-news-c-133-1-bul1004-147533-2026-01-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bulandshahar News: क्रॉस कंट्री दौड़ कल आज करा लें पंजीकरण","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bulandshahar News: क्रॉस कंट्री दौड़ कल आज करा लें पंजीकरण
विज्ञापन
विज्ञापन
बुलंदशहर। गणतंत्र दिवस पर खेल विभाग इस बार भी क्रॉस कंट्री दौड़ का आयोजन करेगा। दौड़ में बालक और बालिका दोनों प्रतिभाग कर सकते हैं। बालक वर्ग की पांच तो बालिका वर्ग की तीन किमी की दौड़ होगी।
दौड़ में प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ी रविवार को खेल कार्यालय पहुंच अपना पंजीकरण जरूर करा लें।
जिला क्रीड़ाधिकारी नवीन कुमार सिंह ने बताया कि खेल निदेशालय की तरफ से क्राॅस कंट्री दौड़ टांडा स्थित स्पोर्ट्स स्टेडियम के निकट भाईपुरा रोड स्थित भट्ठे से शुरू होकर भाईपुरा होते हुए पुन भट्ठे पर आकर संपन्न होगी। ओपन वर्ग में आयोजित होने वाली क्रॉस कंट्री में बालक वर्ग की पांच तो बालिका वर्ग की तीन किमी की दौड़ आयोजित होगी।
दोनों वर्गों के विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा।
जो खिलाड़ी क्रॉस कंट्री दौड़ में प्रतिभाग करना चाहते हैं वे अपना पंजीकरण 25 जनवरी को जिला खेल कार्यालय में कराकर चेस्ट नंबर प्राप्त कर लें। बिना पंजीकरण के खिलाड़ी प्रतिभाग नहीं कर सकेंगे। क्रॉस कंट्री में पंजीकरण निशुल्क है।
Trending Videos
दौड़ में प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ी रविवार को खेल कार्यालय पहुंच अपना पंजीकरण जरूर करा लें।
जिला क्रीड़ाधिकारी नवीन कुमार सिंह ने बताया कि खेल निदेशालय की तरफ से क्राॅस कंट्री दौड़ टांडा स्थित स्पोर्ट्स स्टेडियम के निकट भाईपुरा रोड स्थित भट्ठे से शुरू होकर भाईपुरा होते हुए पुन भट्ठे पर आकर संपन्न होगी। ओपन वर्ग में आयोजित होने वाली क्रॉस कंट्री में बालक वर्ग की पांच तो बालिका वर्ग की तीन किमी की दौड़ आयोजित होगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
दोनों वर्गों के विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा।
जो खिलाड़ी क्रॉस कंट्री दौड़ में प्रतिभाग करना चाहते हैं वे अपना पंजीकरण 25 जनवरी को जिला खेल कार्यालय में कराकर चेस्ट नंबर प्राप्त कर लें। बिना पंजीकरण के खिलाड़ी प्रतिभाग नहीं कर सकेंगे। क्रॉस कंट्री में पंजीकरण निशुल्क है।
