{"_id":"6978f16ea9db58bb120a9d2c","slug":"teenage-girl-dies-of-pneumonia-bulandshahr-news-c-133-1-bul1004-147649-2026-01-27","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bulandshahar News: निमोनिया से किशोरी की मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bulandshahar News: निमोनिया से किशोरी की मौत
विज्ञापन
विज्ञापन
बुलंदशहर। निमोनिया बुखार से पीड़ित 16 वर्षीय किशोरी ने मंगलवार दोपहर उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। किशोरी का नगर के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था। मंगलवार को हालत बिगड़ने पर चिकित्सकों ने हायर सेंटर रेफर कर दिया। जिला चिकित्सालय से मेरठ ले जाते समय किशोरी ने दम तोड़ दिया।
स्याना क्षेत्र के गांव खाद मोहननगर निवासी दीपचंद की 16 वर्षीय पुत्री स्वाति पिछले एक सप्ताह पूर्व निमोनिया की चपेट में आ गई। परिजनों के अनुसार शुरुआत में स्वाति का स्याना में इलाज कराया। बाद में नगर के डीएम रोड स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती करा दिया। रिश्तेदार बबली ने बताया कि पिछले पांच दिन से स्वाति का इलाज डीएम रोड स्थित एक निजी अस्पताल में चल रहा था। रविवार को स्वाति के स्वास्थ्य में सुधार देखने को मिला लेकिन सोमवार से उसकी हालत बिगड़ती चली गई। मंगलवार सुबह चिकित्सकों ने वेंटिलेटर पर भर्ती करने की बात कही। जिसके बाद स्वाति को हायर सेंटर रेफर कर दिया। स्वाति को लेकर जिला चिकित्सालय पहुंचे। वहां से मेरठ रेफर कर दिया गया। मेरठ के लिए ले जाने से पूर्व स्वाति ने एंबुलेंस में ही दम तोड़ दिया।
किशोरी को गंभीर हालत में परिजन निजी अस्पताल से लेकर आए थे। इमरजेंसी में जांच के बाद किशोरी को रेफर किया गया। एंबुलेंस में ही उसकी मौत हो गई। परिजनों ने किशोरी को निमोनिया बुखार होना बताया। - डॉ. प्रदीप राणा, प्रभारी सीएमएस जिला चिकित्सालय
Trending Videos
स्याना क्षेत्र के गांव खाद मोहननगर निवासी दीपचंद की 16 वर्षीय पुत्री स्वाति पिछले एक सप्ताह पूर्व निमोनिया की चपेट में आ गई। परिजनों के अनुसार शुरुआत में स्वाति का स्याना में इलाज कराया। बाद में नगर के डीएम रोड स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती करा दिया। रिश्तेदार बबली ने बताया कि पिछले पांच दिन से स्वाति का इलाज डीएम रोड स्थित एक निजी अस्पताल में चल रहा था। रविवार को स्वाति के स्वास्थ्य में सुधार देखने को मिला लेकिन सोमवार से उसकी हालत बिगड़ती चली गई। मंगलवार सुबह चिकित्सकों ने वेंटिलेटर पर भर्ती करने की बात कही। जिसके बाद स्वाति को हायर सेंटर रेफर कर दिया। स्वाति को लेकर जिला चिकित्सालय पहुंचे। वहां से मेरठ रेफर कर दिया गया। मेरठ के लिए ले जाने से पूर्व स्वाति ने एंबुलेंस में ही दम तोड़ दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
किशोरी को गंभीर हालत में परिजन निजी अस्पताल से लेकर आए थे। इमरजेंसी में जांच के बाद किशोरी को रेफर किया गया। एंबुलेंस में ही उसकी मौत हो गई। परिजनों ने किशोरी को निमोनिया बुखार होना बताया। - डॉ. प्रदीप राणा, प्रभारी सीएमएस जिला चिकित्सालय
