{"_id":"692c7746c02ac28bf005f752","slug":"two-youths-died-in-two-separate-road-accidents-bulandshahr-news-c-133-1-bul1001-144541-2025-11-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bulandshahar News: दो अलग-अलग सड़क हादसों में दो युवकों की मौत, एक की हालत गंभीर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bulandshahar News: दो अलग-अलग सड़क हादसों में दो युवकों की मौत, एक की हालत गंभीर
विज्ञापन
विज्ञापन
बुलंदशहर। जिले में शनिवार रात और रविवार को हुई दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में दो युवकों की मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। पहला हादसा काली नदी पुल के पास देहात कोतवाली क्षेत्र में हुआ, जहां अज्ञात वाहन ने बाइक सवार दो दोस्तों को टक्कर मार दी। इस हादसे में 30 वर्षीय संदीप की मौत हो गई, जबकि उसके दोस्त ब्रह्मजीत की हालत नाजुक बनी हुई है। दूसरे हादसे में एक निजी डेयरी कर्मचारी को बेकाबू घोड़े ने टक्कर मार दी।
शादी में शामिल होने जा रहे थे संदीपचोला क्षेत्र के ग्राम फतेहपुर जादौन निवासी संदीप (30) अपने दोस्त ब्रह्मजीत (32) के साथ अपनी रिश्तेदारी में शादी में किरावली गांव जा रहे थे। दोनों एक ही बाइक पर सवार थे। जब वे बुलंदशहर के बाईपास स्थित काली नदी पुल के पास पहुंचे, तभी किसी तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों दोस्त गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर पड़े। स्थानीय लोगों ने दोनों को अस्पताल पहुंचाया, वहां इलाज के दौरान संदीप ने दम तोड़ दिया। दोनों दोस्त नोएडा में एक प्राइवेट कंपनी में कार्यरत थे और किसान परिवार से थे। पुलिस ने अज्ञात वाहन के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
बाइक से टकराया बेकाबू घोड़ा
कोतवाली देहात क्षेत्र स्थित इमलिया गांव के पास रविवार दोपहर को एक और दर्दनाक हादसा हुआ। शिकारपुर तिराहा निवासी सचिन एक निजी डेयरी में कार्यरत था। रविवार दोपहर वह अपनी ड्यूटी खत्म कर पैदल ही घर लौट रहा था। जैसे ही वह इमलिया गांव के पास पहुंचा, तभी सड़क पर चल रहा एक घोड़ा तांगा का घोड़ा अचानक बेकाबू हो गया और सचिन को टक्कर मार दी। हादसे के बाद ग्रामीणों ने तुरंत 112 नंबर पर पुलिस को सूचना दी और घायल सचिन को एक निजी अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने शुरुआती जांच के बाद सिर में गंभीर चोट और अत्यधिक आंतरिक रक्तस्राव के कारण उसे मृत घोषित कर दिया। हादसे की प्रारंभिक जांच में घोड़े का अचानक बेकाबू होना सामने आया है।
Trending Videos
शादी में शामिल होने जा रहे थे संदीपचोला क्षेत्र के ग्राम फतेहपुर जादौन निवासी संदीप (30) अपने दोस्त ब्रह्मजीत (32) के साथ अपनी रिश्तेदारी में शादी में किरावली गांव जा रहे थे। दोनों एक ही बाइक पर सवार थे। जब वे बुलंदशहर के बाईपास स्थित काली नदी पुल के पास पहुंचे, तभी किसी तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों दोस्त गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर पड़े। स्थानीय लोगों ने दोनों को अस्पताल पहुंचाया, वहां इलाज के दौरान संदीप ने दम तोड़ दिया। दोनों दोस्त नोएडा में एक प्राइवेट कंपनी में कार्यरत थे और किसान परिवार से थे। पुलिस ने अज्ञात वाहन के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
बाइक से टकराया बेकाबू घोड़ा
कोतवाली देहात क्षेत्र स्थित इमलिया गांव के पास रविवार दोपहर को एक और दर्दनाक हादसा हुआ। शिकारपुर तिराहा निवासी सचिन एक निजी डेयरी में कार्यरत था। रविवार दोपहर वह अपनी ड्यूटी खत्म कर पैदल ही घर लौट रहा था। जैसे ही वह इमलिया गांव के पास पहुंचा, तभी सड़क पर चल रहा एक घोड़ा तांगा का घोड़ा अचानक बेकाबू हो गया और सचिन को टक्कर मार दी। हादसे के बाद ग्रामीणों ने तुरंत 112 नंबर पर पुलिस को सूचना दी और घायल सचिन को एक निजी अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने शुरुआती जांच के बाद सिर में गंभीर चोट और अत्यधिक आंतरिक रक्तस्राव के कारण उसे मृत घोषित कर दिया। हादसे की प्रारंभिक जांच में घोड़े का अचानक बेकाबू होना सामने आया है।