{"_id":"6974fb1cbc04714fa4074124","slug":"up-board-209-centres-set-up-for-practical-exams-bulandshahr-news-c-133-1-bul1002-147532-2026-01-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"यूपी बोर्ड: प्रयोगात्मक परीक्षाओं के लिए बनाए 209 केंद्र","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
यूपी बोर्ड: प्रयोगात्मक परीक्षाओं के लिए बनाए 209 केंद्र
विज्ञापन
विज्ञापन
बुलंदशहर। यूपी बोर्ड की प्रयोगात्मक परीक्षाओं का समय नजदीक आते ही तैयारियां तेज हो गई हैं। जिले में प्रयोगात्मक परीक्षाएं दो से नौ फरवरी के बीच होंगी। यह परीक्षाएं सीसीटीवी की नजर में कराई जाएंगी। इस पर कंट्रोल रूम से भी नजर रखी जाएगी। इसके लिए जिले में 209 केंद्र बनाए गए हैं।
यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा में जनपद के 84,044 विद्यार्थी शामिल होंगे। हाईस्कूल की प्रयोगात्मक परीक्षा प्रथम पाली में सुबह 8.45 से 11.45 बजे तक होगी जबकि इंटर की प्रयोगात्मक परीक्षा दूसरी पाली में दो से पांच बजे के बीच होगी।डीआईओएस ने परीक्षा केंद्रों पर मूलभूत सुविधाओं को भी दुरुस्त रखने के निर्देश दिए हैं।
जिला विद्यालय निरीक्षक विनय कुमार ने बताया कि प्रयोगात्मक परीक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। इसकी निगरानी बोर्ड परीक्षा की तरह ही मुख्यालय पर बने कंट्रोल रूम से की जाएगी। इससे परीक्षा के दौरान नकल या कोई अनियमितता की आशंका कम हो जाएगी। वहीं, इस बार परीक्षा केंद्र पर ही परीक्षक को नंबर अपलोड करना होगा। लोकेशन अपडेट होने से सेंटर से दूर होने पर नंबर अपलोड नहीं होगा।
Trending Videos
यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा में जनपद के 84,044 विद्यार्थी शामिल होंगे। हाईस्कूल की प्रयोगात्मक परीक्षा प्रथम पाली में सुबह 8.45 से 11.45 बजे तक होगी जबकि इंटर की प्रयोगात्मक परीक्षा दूसरी पाली में दो से पांच बजे के बीच होगी।डीआईओएस ने परीक्षा केंद्रों पर मूलभूत सुविधाओं को भी दुरुस्त रखने के निर्देश दिए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
जिला विद्यालय निरीक्षक विनय कुमार ने बताया कि प्रयोगात्मक परीक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। इसकी निगरानी बोर्ड परीक्षा की तरह ही मुख्यालय पर बने कंट्रोल रूम से की जाएगी। इससे परीक्षा के दौरान नकल या कोई अनियमितता की आशंका कम हो जाएगी। वहीं, इस बार परीक्षा केंद्र पर ही परीक्षक को नंबर अपलोड करना होगा। लोकेशन अपडेट होने से सेंटर से दूर होने पर नंबर अपलोड नहीं होगा।
