टांडाकला, चंदौली। बलुआ थाना क्षेत्र के मोलनापुर में शुक्रवार देर रात बोनट पर बैठ कर जा रहा किसान आनंद यादव नीचे गिर गया और ट्रैक्टर से दबकर मौत हो गई। वहीं चालक मौके से भाग कर घर आया टायर में लगा खून साफ करके भाग गया। पुलिस ने ट्रैक्टर को जब्त करके चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है।
वहीं परिजनों और ग्रामीणों ने शव को चहनिया चौराहे पर रखकर जाम लगा दिया। आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग करने लगे। इस बीच चौराहे पर मौजूद एसओ अतुल कुमार ने आक्रोशित ग्रामीणों को समझाकर शांत कराया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
आनंद यादव कैथी गांव के भगवानपुर का रहने वाला था। पिता राजेश यादव सऊदी अरब में मिठाई की दुकान में कारीगर हैं। आनंद बगल के गांव के रहने वाले सुड्डू यादव के साथ विजयी के पूरा में मजदूरों को छोड़ने के बाद ट्रैक्टर के बोनट पर बैठकर लौट रहा था। मोलनापुर में सती माता के पास आनंद बोनट से नीचे गिर गया। आनंद की मौत के बाद चालक घर पर टैक्टर खड़ा कर टायर में लगे खून को पानी से धो डाला और फरार हो गया। आनंद के परिवार ढाई वर्ष की बेटी और एक वर्ष का पुत्र है। शनिवार दोपहर में पोस्टमार्टम के बाद शव आते ही मृतक के पिता राजेश यादव, मां सरोज देवी, पत्नी संगीता देवी, छोटा भाई घनश्याम का रो-रोकर हाल बेहाल हो गया। इस संदर्भ में बलुआ एसओ अतुल कुमार ने बताया कि ट्रैक्टर चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

चहनियां के कैथी के भगवानपुर में आनंद यादव की मौत के बाद रोते बिलखते परिवार के लोग। स्रोत:-जागरू