सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Chandauli News ›   Saturday was the coldest day of the season, with the maximum temperature dropping by three degrees and the minimum temperature dropping by one degree.

Chandauli News: सीजन का सबसे सर्द दिन रहा शनिवार, तीन डिग्री अधिकतम और एक डिग्री गिरा न्यूनतम पारा

Varanasi Bureau वाराणसी ब्यूरो
Updated Sun, 28 Dec 2025 01:32 AM IST
विज्ञापन
Saturday was the coldest day of the season, with the maximum temperature dropping by three degrees and the minimum temperature dropping by one degree.
पीडीडीयू नगर में छाया कोहरा। संवाद
विज्ञापन
पीडीडीयू नगर। जिले में शनिवार को मौसम का अब तक का सबसे ठंडे दिन के रूप में दर्ज किया गया। न्यूनतम तापमान में एक और अधिकतम तापमान में तीन डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई। सर्द हवाओं से लोग कांप उठे, आम जनजीवन प्रभावित नजर आया। सुबह से कोहरा तो नहीं दिखा लेकिन ठंड ने लोग परेशान नजर आए। वहीं मौसम विज्ञानियों के अनुसार नए साल के पहले दिन भी कोहरा रहेगा।
Trending Videos


26 दिसंबर को अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था। वहीं शनिवार को अधिकतम तापमान तीन डिग्री घटकर 18 डिग्री और न्यूनतम तापमान एक डिग्री घटकर 9 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। कड़ाके की ठंड से सुबह और शाम बाजारों में कम चहल पहल रही। लोग घरों से निकलने से बचते दिखे, आवश्यक कार्यों के लिए बाहर निकले लोग गर्म कपड़ों और अलाव का सहारा लेते नजर आए। ग्रामीण क्षेत्रों में ठंड का असर अधिक देखने को मिला, जहां खेतों में काम करने वाले किसानों और मजदूरों को खासी दिक्कत झेलनी पड़ी। मौसम विभाग के अनुसार नए साल पर भी जिले में ठंड और कोहरे से राहत मिलने की संभावना कम है। आगामी दिनों में सुबह और रात में घने कोहरे की चेतावनी जारी की गई है। दिन में धूप निकलने के आसार कमजोर बताए जा रहे हैं, इससे ठंड का असर और बढ़ सकता है। ठंड के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग भी सतर्क है। लोगों को ठंड से बचाव के लिए पर्याप्त गर्म कपड़े पहनने, बुजुर्गों और बच्चों का विशेष ध्यान रखने की सलाह दी गई है। नए साल की शुरुआत भी कड़ाके की ठंड और घने कोहरे की संभावना जताई है, जिससे सतर्कता बेहद जरूरी है।
विज्ञापन
विज्ञापन


----------------
ठंड का प्रकोप बढ़ा, जिला अस्पताल की ओपीडी 1300 पहुंची

चंदौली। जिले में बढ़ती ठंड का असर लोगों की सेहत पर साफ दिखा। शनिवार को पं. कमलापति त्रिपाठी जिला चिकित्सालय, चंदौली की ओपीडी में मरीजों की संख्या 1300 तक पहुंच गई। अस्पताल सूत्रों के अनुसार इनमें से लगभग 700 मरीज ठंड से जुड़ी बीमारियों से पीड़ित थे। इनमें सर्दी-जुकाम, बुखार, खांसी के मरीजों के साथ-साथ बड़ी संख्या में बच्चे निमोनिया से पीड़ित होकर पहुंचे। ठंड और कोहरे के कारण छोटे बच्चों और बुजुर्गों पर ज्यादा असर देखने को मिला है। डॉक्टरों का कहना है कि लगातार गिरते तापमान और ठंडी हवाओं से वायरल संक्रमण तेजी से फैल रहा है। चिकित्सकों ने लोगों को सलाह दी है कि ठंड से बचाव के लिए गर्म कपड़े पहनें, बच्चों और बुजुर्गों का विशेष ध्यान रखें तथा लक्षण दिखने पर तुरंत चिकित्सक से परामर्श लें।
--------------
एक सप्ताह का तापमान
तिथि-----अधिकतम-------न्यूनतम
21 दिसंबर----19-----------10
22 दिसंबर-----19-----------9
23 दिसंबर-----19----------9
24 दिसंबर-----20----------9
25 दिसंबर-----22--------10
26 दिसंबर-----21--------10
27 दिसंबर------18-------9
---------------
कोट--
मौसम में अभी और गलन बढ़ेगी। नए साल के पहले दिन से लेकर पांच से छह दिनों तक घने कोहरे का आसार है।
-अतुल कुमार, राज्य मौसम प्रभारी
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed