पीडीडीयू नगर। मुगलसराय विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत बबुरी सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों में लोक निर्माण विभाग द्वारा चार सड़कों का निर्माण कराया गया है। भाजपा विधायक रमेश जायसवाल ने इन सड़कों का लोकार्पण स्थानीय जनता के हाथों कराया। इन सड़कों के निर्माण पर कुल 1 करोड़ 58 लाख 33 हजार रुपये की लागत आई है।
भाजपा विधायक रमेश जायसवाल ने बताया कि ग्राम सभा खुरुहूजा-बरउर यादव बस्ती संपर्क मार्ग का 8 लाख 64 हजार रुपये, चंदौली-बबुरी से बहेरा संपर्क मार्ग का 20 लाख 31 हजार रुपये, बबुरी–धरौली मार्ग 34 लाख 69 हजार रुपये, ग्राम सभा पचोखर में खुटहन–पचोखर वियार व ब्राह्मण बस्ती मार्ग 94 लाख 69 हजार रुपये की लागत से निर्मित सड़क शामिल हैं। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जनता को बेहतर आवागमन की सुविधा देना और उनकी मूलभूत समस्याओं का समाधान करना उनकी प्राथमिकता है।
लोकार्पण कार्यक्रम में लादू सिंह, प्रधान सूरज सिंह, अंकित सिंह, चंचल सिंह, अजय पटेल आदि रहे। संवाद