{"_id":"692c9f00f8ecfc21450b169a","slug":"fish-traders-body-found-covered-in-blood-at-wedding-murder-suspected-chandauli-news-c-189-1-svns1013-140006-2025-12-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chandauli News: शादी में आए मछली कारोबारी की खून से सनी लाश मिली, हत्या की आशंका","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chandauli News: शादी में आए मछली कारोबारी की खून से सनी लाश मिली, हत्या की आशंका
विज्ञापन
पड़ाव के बहादुरपुर में रोहित साहनी की मौत के बाद रोते बिलखते परिवार के लोग। संवाद
विज्ञापन
पड़ाव, चंदौली। मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के मढिया गांव में रिश्तेदार की बेटी की शादी में आए मछली कारोबारी बहादुरपुर निवासी रोहित साहनी (32) का शव रक्त रंजित हालत में शादी के स्थल से 100 मीटर दूर मिला। उसके सिर और चेहरे पर चोट के गहरे निशान थे।
शादी के लॉन से 100 मीटर दूर मछली कारोबारी का शव निर्माणाधीन चहारदीवारी के पास में रखी गई ईंटों के बीच में मिला। राेहित शनिवार की रात रिश्तेदार की बेटी की शादी में आया था। घटना की जानकारी मिलते ही सीओ पीडीडीयू नगर, कोतवाल फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं मौके पर पहुंची फॉरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंचकर साक्ष्य एकत्र किया।
मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के बहादुरपुर गांव निवासी रोहित साहनी की मां मधु साहनी ने बताया कि शादी में रात में खाना खाने के बाद परिवार के सदस्य घर आ गये। लेकिन रोहित नहीं लौटा। रविवार सुबह उसकी लाश मिली। शव बोरे से ढका था। बोरा हटाने गये मजदूर ने जब शव देखा तो सूचना आसपास के लोगों को दी। जानकारी होती ही कुछ ही देर में सीओ कृष्णमुरारी शर्मा, कोतवाल गगनराज सिंह पुलिसकर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे। फॅारेेंसिक टीम ने घटनास्थल से कुछ ही दूर पर पड़े उसके जूते और खून के सैंपल को जब्त कर साथ ले गई। वहीं पुलिस विवाह समारोह स्थल पर लगे सीसीकैमरे से जांच कर रही है। इस संबंध में सीओ कृष्णमुरारी शर्मा ने बताया कि मामले की जांच रही है। सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखी जा रही है। बहादुरपुर गांव निवासी रोहित साहनी तीन भाईयों में बड़ा था। मां मधु ने बताया कि तीन साल पहले शादी हुई थी। उसकी तो किसी से दुश्मनी भी नहीं थी।
..................................................
इनसेट
पांच महीने में चार हत्याएं, खुलासा सिर्फ एक का
पीडीडीयू नगर। पांच महीने में मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र में चार हत्याएं हुईं। इनमें से खुलासा सिर्फ एक का हो पाया। वो भी पुलिस तब इस मामले को खोल पाई जब परिवार वालों की ओर से नामजद मुकदमा दर्ज कराया गया था। हत्या जैसे अपराधों में अपराधी यदि सीसीटीवी फुटेज या फिर टेक्निकल उपकरणों की जद में नहीं आये तो मुगलसराय कोतवाली की तेज तर्रार पुलिस के लिए उसे पकड़ पाना चुनौतीपूर्ण कार्य हो जाता है। रविवार सुबह कोतवाली क्षेत्र के मढि़या गांव स्थित एक भूमि पर युवक का रक्त रंजित शव मिला। पुलिस मामले सीसी कैमरे की फुटेज का सहारा ले रही है। 18 नंबर को दवा व्यवसायी रोहिताश पाल हत्याकांड में पुलिस के पास हत्यारे की सीसी फुटेज तो है लेकिन उसमें वह पहचान में नहीं आ रहा है। वहीं 17 सितंबर मुगलसराय थाना अंतर्गत मुहम्मदपुर गांव में 60 वर्षीय वृद्धा चमेला देवी की उनके ही कमरे में ईंट से कूचकर हत्या कर दी गई। इसमें पुलिस के हाथ खाली हैं। वहीं जुलाई की रात मुगलसराय के धरना गांव में चार बाइक से आए आठ की संख्या में बदमाशों ने जिम संचालक अरविंद यादव (40) की गोली मारकर हत्या कर दी थी। बदमाशों ने उनके पिता के सीने पर असलहा सटा दिया था। बदमाशों ने अरविंद को पांच से छह गोलियां मारीं थी। घटना के बाद परिवार वालों की ओर से मिली तहरीर के आधार पर नामजद प्राथमिकी दर्ज की थी। इसके बाद पुलिस ने मुठभेड़ के बाद आरोपियों को गिरफ्तार किया था।
Trending Videos
शादी के लॉन से 100 मीटर दूर मछली कारोबारी का शव निर्माणाधीन चहारदीवारी के पास में रखी गई ईंटों के बीच में मिला। राेहित शनिवार की रात रिश्तेदार की बेटी की शादी में आया था। घटना की जानकारी मिलते ही सीओ पीडीडीयू नगर, कोतवाल फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं मौके पर पहुंची फॉरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंचकर साक्ष्य एकत्र किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के बहादुरपुर गांव निवासी रोहित साहनी की मां मधु साहनी ने बताया कि शादी में रात में खाना खाने के बाद परिवार के सदस्य घर आ गये। लेकिन रोहित नहीं लौटा। रविवार सुबह उसकी लाश मिली। शव बोरे से ढका था। बोरा हटाने गये मजदूर ने जब शव देखा तो सूचना आसपास के लोगों को दी। जानकारी होती ही कुछ ही देर में सीओ कृष्णमुरारी शर्मा, कोतवाल गगनराज सिंह पुलिसकर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे। फॅारेेंसिक टीम ने घटनास्थल से कुछ ही दूर पर पड़े उसके जूते और खून के सैंपल को जब्त कर साथ ले गई। वहीं पुलिस विवाह समारोह स्थल पर लगे सीसीकैमरे से जांच कर रही है। इस संबंध में सीओ कृष्णमुरारी शर्मा ने बताया कि मामले की जांच रही है। सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखी जा रही है। बहादुरपुर गांव निवासी रोहित साहनी तीन भाईयों में बड़ा था। मां मधु ने बताया कि तीन साल पहले शादी हुई थी। उसकी तो किसी से दुश्मनी भी नहीं थी।
..................................................
इनसेट
पांच महीने में चार हत्याएं, खुलासा सिर्फ एक का
पीडीडीयू नगर। पांच महीने में मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र में चार हत्याएं हुईं। इनमें से खुलासा सिर्फ एक का हो पाया। वो भी पुलिस तब इस मामले को खोल पाई जब परिवार वालों की ओर से नामजद मुकदमा दर्ज कराया गया था। हत्या जैसे अपराधों में अपराधी यदि सीसीटीवी फुटेज या फिर टेक्निकल उपकरणों की जद में नहीं आये तो मुगलसराय कोतवाली की तेज तर्रार पुलिस के लिए उसे पकड़ पाना चुनौतीपूर्ण कार्य हो जाता है। रविवार सुबह कोतवाली क्षेत्र के मढि़या गांव स्थित एक भूमि पर युवक का रक्त रंजित शव मिला। पुलिस मामले सीसी कैमरे की फुटेज का सहारा ले रही है। 18 नंबर को दवा व्यवसायी रोहिताश पाल हत्याकांड में पुलिस के पास हत्यारे की सीसी फुटेज तो है लेकिन उसमें वह पहचान में नहीं आ रहा है। वहीं 17 सितंबर मुगलसराय थाना अंतर्गत मुहम्मदपुर गांव में 60 वर्षीय वृद्धा चमेला देवी की उनके ही कमरे में ईंट से कूचकर हत्या कर दी गई। इसमें पुलिस के हाथ खाली हैं। वहीं जुलाई की रात मुगलसराय के धरना गांव में चार बाइक से आए आठ की संख्या में बदमाशों ने जिम संचालक अरविंद यादव (40) की गोली मारकर हत्या कर दी थी। बदमाशों ने उनके पिता के सीने पर असलहा सटा दिया था। बदमाशों ने अरविंद को पांच से छह गोलियां मारीं थी। घटना के बाद परिवार वालों की ओर से मिली तहरीर के आधार पर नामजद प्राथमिकी दर्ज की थी। इसके बाद पुलिस ने मुठभेड़ के बाद आरोपियों को गिरफ्तार किया था।

पड़ाव के बहादुरपुर में रोहित साहनी की मौत के बाद रोते बिलखते परिवार के लोग। संवाद