UP: 'शुभम व टाटा ने पति को मार डाला', सेंट्रल बार के पूर्व उपाध्यक्ष की पत्नी ने डिप्टी CM से की शिकायत; जांच
Varanasi News: पति राजा आनंद ज्योति सिंह की माैत मामले में जांच की मांग को लेकर उनकी पत्नी ने डिप्टी सीएम केशव प्रसाद माैर्य को एक पत्रक साैंपा था। इसमें कफ सिरप केस के सरगना शुभम जायसवाल और अमित सिंह 'टाटा' पर भी आरोप लगाया गया है।
विस्तार
Varanasi Crime News: सेंट्रल बार के पूर्व उपाध्यक्ष राजा आनंद ज्योति सिंह की मौत मामले की जांच एक बार फिर होगी। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से अधिवक्ता की पत्नी भारती सिंह ने गुहार लगाई थी। इसके बाद कमिश्नरेट की पुलिस ने पुरानी फाइलों को खंगालना शुरू कर दिया।
अधिवक्ता की पत्नी का आरोप है कि कफ सिरप मामले में गिरफ्तार अमित सिंह टाटा और मास्टर माइंड शुभम जायसवाल ने कॉफी में जहर देकर पति की हत्या की थी। चौबेपुर थाना क्षेत्र के बर्थरा कलां गांव निवासी अधिवक्ता की मौत 30 नवंबर 2024 को हुई थी। वह दवा कारोबारी के यहां पार्टी में गया था जहां ब्रांडेड कंपनी की कोल्ड कॉफी पिलाई गई थी।
पत्नी भारती ने बताया कि अधिवक्ता कफ सिरप के खेल को जानते थे। वह सोशल मीडिया के जरिये अवैध कारोबार का खुलासा करने वाले थे, इसी वजह से पार्टी के बहाने बुलाया गया और सुनियोजित तरीके से जहर देकर मार दिया गया।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में जहर की पुष्टि नहीं हुई थी इसलिए तत्कालीन चौबेपुर इंस्पेक्टर ने टाटा और शुभम को क्लीन चिट दे दी थी। अब डीसीपी वरुणा जोन और एसीपी सारनाथ कार्यालय की ओर से अधिवक्ता प्रकरण की दोबारा जांच शुरू कराई जा रही है। पुरानी फाइल, पोस्टमार्टम रिपोर्ट, सुरक्षित रखे गए विसरा और सीसीटीवी फुटेज, सीडीआर समेत अन्य साक्ष्यों की जांच की जा रही है। एसीपी सारनाथ विदुष सक्सेना ने बताया कि उस समय की फाइल देखी जा रही है।
सेंट्रल बार के उपाध्यक्ष की पत्नी ने डिप्टी सीएम से लगाई गुहार
सेंट्रल बार के उपाध्यक्ष अधिवक्ता राजा आनंद ज्योति सिंह की पत्नी भारती सिंह ने शनिवार को सर्किट हाउस में उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से मुलाकात की। गुहार लगाई कि कफ सिरप मामले में गिरफ्तार अमित सिंह टाटा और दुबई भागे शुभम जायसवाल ने मेरे पति को कॉफी में जहर मिलाकर पिलाया और उनकी मौत हो गई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी कुछ स्पष्ट नहीं आया। अमित सिंह टाटा और शुभम जायसवाल के खिलाफ चौबेपुर थाने में तहरीर दी गई लेकिन प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई।
शुभम फेसटाइम एप से करता है बातचीत
एसटीएफ की पूछताछ में बर्खास्त सिपाही ने कबूला कि शुभम और एबॉट कंपनी के अधिकारियों ने 100 करोड़ से अधिक कप सिरप की खरीद बिक्री की है। शुभम का सीए तुषार ही जीएसटी का भुगतान करता था। 21 फरवरी, 22 मार्च, 22 अप्रैल और 19 नवंबर 2025 का जीएसटी भुगतान तुषार ने किया है। वरुण सिंह के व्हाट्सएप से धनबाद के औषधि निरीक्षक द्वारा प्राप्त फर्म के निरीक्षण की बात कही गई है। शुभम फेसटाइम पर और उसका पार्टनर आजमगढ़ के नरवे का रहने वाला विकास सिंह जंगी एप से बात करता है।