दुलहीपुर। साइकिल से पड़ोस के गांव में ट्यूशन पढ़ाने जा रहे एक अरबी के शिक्षक को बड़े वाहन ने पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर लगने से अध्यापक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद चालक वाहन लेकर फरार हो गया। सूचना पर पुलिस एवं परिजन मौके पर पहुंच गए। भाई अब्दुल रजाक की तहरीर पर पुलिस ने चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। हादसे के बाद से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
मुगलसराय कोतवाली अंतर्गत महादेवपुर गांव निवासी शाबीर अहमद (35) घर घर जाकर ट्यूशन पढ़ाते थे। रोज की भांति शाबीर साइकिल से बृहस्पतिवार की सुबह 6 बजे पड़ोस के गांव पथरा में बच्चों को ट्यूशन पढ़ाने जा रहे थे। हिलौनी गांव के जीओ टावर के समीप पीछे से आ रही वाहन ने साइकिल सवार अध्यापक को पीछे से रौंद दिया। वाहन के रौंदने से अध्यापक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद लोगों की भीड़ लग गई। भीड़ को देख चालक वाहन लेकर फरार हो गया। हादसे की जानकारी मिलने पर पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची और घटना के बारे में जानकारी ली। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पति के मौत की खबर सुनते ही पत्नी शबीना बानो का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। उसे अपने साथ अपने चार बच्चों फरिया बानों, शाहिद अहमद, रोजी बानो, बाबू की परवरिश की चिंता सता रही है। कोतवाल गगनराज सिंह ने बताया कि हादसे में ट्यूशन पढ़ाने वाले अध्यापक की मौत हो गई है। परिजनों के तहरीर पर अज्ञात वाहन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।
कोतवाली क्षेत्र के महादेवपुर गांव निवासी सलीम अहमद अपने बेटे शाबीर का निकाह 2009 में विहार कैमूर जिले के दुर्गावती में मंसूर आलम की दूसरी बेटी शबीना बानों से कराया था। शाबीर घर घर जाकर ट्यूशन पढ़ाकर अपने परिवार का भरण पोषण करता था। 2012 में पहली बेटी फरिया बानो के बाद तीन और बच्चे हुए। अक्तूबर के प्रथम सप्ताह में शाबीर की पत्नी को पांचवें बच्चे की डीलेवरी होना था।