{"_id":"69274872ccb3f8263a07cf4f","slug":"11-employees-including-officer-found-absent-during-inspection-chitrakoot-news-c-215-1-ckt1003-123710-2025-11-27","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chitrakoot News: निरीक्षण में अफसर समेत 11 कर्मचारी मिले गैरहाजिर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chitrakoot News: निरीक्षण में अफसर समेत 11 कर्मचारी मिले गैरहाजिर
संवाद न्यूज एजेंसी, चित्रकूट
Updated Thu, 27 Nov 2025 12:05 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
चित्रकूट। विकास भवन का बुधवार को सीडीओ ने औचक निरीक्षण किया। मुआयने में जिला स्तरीय अधिकारी समेत 11 कर्मचारी अनुपस्थित मिले। ऐसे में उन्होंने सभी गैरहाजिर अफसर-कर्मचारियों का एक दिन का वेतन रोकने के निर्देश दिए हैं। साथ ही उनसे जवाब तलब भी किया। इसके अलावा चार माह से गैर हाजिर चल रहे डीडीओ के चालक के खिलाफ चार्जशीट कर कार्रवाई के निर्देश दिए।
सीडीओ अमृतपाल कौर सुबह सवा 10 बजे जिला विकास कार्यालय पहुंचीं और उपस्थिति रजिस्टर में जीप चालक राघवेंद्र सिंह लगातार चार माह से अनुपस्थित मिला। उसके खिलाफ कार्रवाई के लिए डीडीओ को निर्देश दिए। बाद में सीडीओ जिला ग्राम्य विकास अभिकरण कार्यालय गई। यहां निष्प्रयोज्य सामग्री पड़ी मिली। जिस पर उन्होंने सूची बनाते हुए नीलामी कराने व खराब फोटोकाॅपी मशीन को ठीक कराने को कहा।
वह उपायुक्त स्वतः रोजगार कार्यालय पहुंची, वहां उपस्थिति रजिस्टर में पीडीएफ विकास मिश्रा 19 नवंबर से गैरहाजिर रहे। उद्यमी मित्र सुधा सिंह अपने कार्यालय में नहीं थीं। जिला समाज कल्याण कार्यालय में मल्टी टास्क शिवपूजन भी गैरहाजिर मिले। इसी प्रकार जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी एवं जिला अल्प संख्यक कल्याण अधिकारी भी अपने कक्ष में नहीं पहुंचे थे। जिला पंचायत राज अधिकारी के कार्यालय में डीसी एमआईएस हरवीश कुमार, डीसी एसएलडब्ल्यूएम यशवंत यादव, एकाउंटेंट राहुल शुक्ला, कंप्यूटर ऑपरेटर कमलेश गुप्ता अनुपस्थित रहे।
Trending Videos
सीडीओ अमृतपाल कौर सुबह सवा 10 बजे जिला विकास कार्यालय पहुंचीं और उपस्थिति रजिस्टर में जीप चालक राघवेंद्र सिंह लगातार चार माह से अनुपस्थित मिला। उसके खिलाफ कार्रवाई के लिए डीडीओ को निर्देश दिए। बाद में सीडीओ जिला ग्राम्य विकास अभिकरण कार्यालय गई। यहां निष्प्रयोज्य सामग्री पड़ी मिली। जिस पर उन्होंने सूची बनाते हुए नीलामी कराने व खराब फोटोकाॅपी मशीन को ठीक कराने को कहा।
विज्ञापन
विज्ञापन
वह उपायुक्त स्वतः रोजगार कार्यालय पहुंची, वहां उपस्थिति रजिस्टर में पीडीएफ विकास मिश्रा 19 नवंबर से गैरहाजिर रहे। उद्यमी मित्र सुधा सिंह अपने कार्यालय में नहीं थीं। जिला समाज कल्याण कार्यालय में मल्टी टास्क शिवपूजन भी गैरहाजिर मिले। इसी प्रकार जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी एवं जिला अल्प संख्यक कल्याण अधिकारी भी अपने कक्ष में नहीं पहुंचे थे। जिला पंचायत राज अधिकारी के कार्यालय में डीसी एमआईएस हरवीश कुमार, डीसी एसएलडब्ल्यूएम यशवंत यादव, एकाउंटेंट राहुल शुक्ला, कंप्यूटर ऑपरेटर कमलेश गुप्ता अनुपस्थित रहे।