{"_id":"692747fd4d8c3341cb0ec59c","slug":"chitrakoot-immersed-in-the-rhythm-of-kathak-spectators-mesmerized-chitrakoot-news-c-215-1-aur1007-123701-2025-11-27","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chitrakoot News: कथक की लय में डूबा चित्रकूट, मंत्रमुग्ध हुए दर्शक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chitrakoot News: कथक की लय में डूबा चित्रकूट, मंत्रमुग्ध हुए दर्शक
संवाद न्यूज एजेंसी, चित्रकूट
Updated Thu, 27 Nov 2025 12:03 AM IST
विज्ञापन
फोटो 26 सीकेटीपी-07 रामघाट पर सुर साधना कार्यक्रम में कथक पेश करती बाल कलाकार। स्रोत: संस्कृति
विज्ञापन
खोही/चित्रकूट। धर्मनगरी के रामघाट पर संस्कृति विभाग के सुर साधना कार्यक्रम में कला एवं संस्कृति की अद्भुत झलक दिखी। अनुपमा त्रिपाठी के निर्देशन में गुरुकुल कथक साधना केंद्र बांदा की प्रतिभावान बेटियां कथक व लोक नृत्य पर जमकर थिरकीं। इनकी शानदार प्रस्तुतियों को देख घाट तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा।
बाल कलाकार अधिरा गुप्ता, आन्या सिंह, अग्रिमा साहू, अनवी साहू, कोमल यादव, चंचल वर्मा और आरती यादव ने कथक एवं लोक नृत्य की प्रस्तुतियां दीं, जिसे देख दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए। जय- जय- जय शिव शंकर की ऊंची, ऊर्जावान ध्वनि के साथ जब नृत्यांगनाओं ने मंच पर लय-ताल बिखेरी, तो मंदाकिनी तट शिव भक्ति और सौंदर्य की दिव्यता में डूब गया।
सांस्कृतिक संध्या में घाट पर कला-प्रेमियों की भीड़ रही। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि साधना त्रिपाठी, डॉ. गोपाल मिश्रा, नीतू सिंह, पार्थ उपाध्याय और जितेंद्र पटेल ने कलाकारों का उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम में मंच व ध्वनि व्यवस्था देवानंद शास्त्री ने संभाली। संचालन आशीष पांडेय ने किया।
Trending Videos
बाल कलाकार अधिरा गुप्ता, आन्या सिंह, अग्रिमा साहू, अनवी साहू, कोमल यादव, चंचल वर्मा और आरती यादव ने कथक एवं लोक नृत्य की प्रस्तुतियां दीं, जिसे देख दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए। जय- जय- जय शिव शंकर की ऊंची, ऊर्जावान ध्वनि के साथ जब नृत्यांगनाओं ने मंच पर लय-ताल बिखेरी, तो मंदाकिनी तट शिव भक्ति और सौंदर्य की दिव्यता में डूब गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
सांस्कृतिक संध्या में घाट पर कला-प्रेमियों की भीड़ रही। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि साधना त्रिपाठी, डॉ. गोपाल मिश्रा, नीतू सिंह, पार्थ उपाध्याय और जितेंद्र पटेल ने कलाकारों का उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम में मंच व ध्वनि व्यवस्था देवानंद शास्त्री ने संभाली। संचालन आशीष पांडेय ने किया।