{"_id":"6927484c313cf1ba090ef6e6","slug":"six-approach-roads-will-be-repaired-with-rs-259-crore-chitrakoot-news-c-215-1-ckt1003-123714-2025-11-27","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chitrakoot News: 2.59 करोड़ से छह संपर्क मार्गों की होगी मरम्मत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chitrakoot News: 2.59 करोड़ से छह संपर्क मार्गों की होगी मरम्मत
संवाद न्यूज एजेंसी, चित्रकूट
Updated Thu, 27 Nov 2025 12:04 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
चित्रकूट। ग्रामीण क्षेत्र की जर्जर छह सड़कों की मरम्मत कराने की तैयारी की जा रही है। इसके लिए बजट भी स्वीकृत हो गया है। पहले चरण में 259.91 लाख से संपर्क मार्गों की मरम्मत कराई जाएगी। जल्द ही कार्य शुरु कराने का दावा किया गया है।
जिलाधिकारी पुलकित गर्ग ने बताया कि मंडी परिषद से किसानों को आवागमन की सुविधा एवं अपने कृषि उत्पाद को मंडी स्थल तक लाने के लिए 36 सड़कों का निर्माण कराया गया था। अब इन सड़कों की हालत खस्ता हो गई है। सभी के मरम्मत के लिए प्रस्ताव भेजा गया था, इसमें से छह सड़कों के लिए 259.91 लाख रुपये का बजट स्वीकृत हो गया है। इनकी लंबाई 12.50 किमी है।
डीएम ने बताया कि अशोह से मछियार संपर्क मार्ग, सिमरा से धौनेहा, सिमरा से धौनेहा सम्पर्क मार्ग का अवशेष भाग, कर्वी मऊ मार्ग से ददरी संपर्क मार्ग, प्रसिद्धपुर सगवारा मार्ग से नंदी तालाब के पास से लोहदा हरिजन आबादी तक, गनीवा फार्म के आगे श्रमदान से लोहरुमा पुरुवा तक संपर्क मार्ग हैं। इसका निर्माण मंडी परिषद (निर्माण) बांदा करेगी।
Trending Videos
जिलाधिकारी पुलकित गर्ग ने बताया कि मंडी परिषद से किसानों को आवागमन की सुविधा एवं अपने कृषि उत्पाद को मंडी स्थल तक लाने के लिए 36 सड़कों का निर्माण कराया गया था। अब इन सड़कों की हालत खस्ता हो गई है। सभी के मरम्मत के लिए प्रस्ताव भेजा गया था, इसमें से छह सड़कों के लिए 259.91 लाख रुपये का बजट स्वीकृत हो गया है। इनकी लंबाई 12.50 किमी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
डीएम ने बताया कि अशोह से मछियार संपर्क मार्ग, सिमरा से धौनेहा, सिमरा से धौनेहा सम्पर्क मार्ग का अवशेष भाग, कर्वी मऊ मार्ग से ददरी संपर्क मार्ग, प्रसिद्धपुर सगवारा मार्ग से नंदी तालाब के पास से लोहदा हरिजन आबादी तक, गनीवा फार्म के आगे श्रमदान से लोहरुमा पुरुवा तक संपर्क मार्ग हैं। इसका निर्माण मंडी परिषद (निर्माण) बांदा करेगी।