{"_id":"692747d8e6bbebf80e0d8941","slug":"farmers-land-will-be-acquired-for-chitrakoot-link-expressway-chitrakoot-news-c-215-1-aur1007-123691-2025-11-27","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chitrakoot News: चित्रकूट लिंक एक्सप्रेसवे के लिए किसानों की जमीन का होगा अधिग्रहण","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chitrakoot News: चित्रकूट लिंक एक्सप्रेसवे के लिए किसानों की जमीन का होगा अधिग्रहण
संवाद न्यूज एजेंसी, चित्रकूट
Updated Thu, 27 Nov 2025 12:02 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
चित्रकूट। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की तपोभूमि बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे से जुड़ेगी। इसके लिए 15.17 किमी लंबा लिंक एक्सप्रेसवे बनेगा। निर्माण के लिए 166.55 हेक्टेयर में से 150 हेक्टेयर जमीन का यूपीडा अधिग्रहण कर चुकी है। शेष 16.3014 हेक्टेयर जमीन क्रय करने को तहसील कर्वी के 10 गांवों के काश्तकारों को जुटाने की तैयारी है।
भगवान श्रीराम की तपोभूमि धार्मिक एवं सांस्कृतिक आस्था का केंद्र है। इस लिहाज से यहां पर लाखों की संख्या में श्रद्धालु व पर्यटक आते हैं, लेकिन बेहतर कनेक्टिविटी न होने की वजह से पर्यटकों एवं श्रद्धालुओं को दुश्वारियां उठानी पड़ती हैं। इसे देख सरकार ने चित्रकूट को बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे से कनेक्ट करने की योजना तैयार की थी। बाद में सरकार ने 939.67 करोड़ की परियोजना मंजूर की थी। ऐसे में अब 15.17 किमी लंबा चित्रकूट लिंक एक्सप्रेसवे का निर्माण होगा।
इसे बनाने के लिए 166.55 हेक्टेयर जमीन की जरूरत होगी, इनमें 153.84 हेक्टेयर निजी व 12.70 हेक्टेयर सरकारी जमीन शामिल है। मंजूरी मिलने के बाद प्रशासन ने चित्रकूट लिंक एक्सप्रेसवे के लिए किसानों की जमीन अधिग्रहण करने में की प्रकिया चल रही है। करीब 150 हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण भी हो चुका है। 16.3014 हेक्टेयर जमीन अधिग्रहण होना शेष है। तहसील कर्वी के 10 गांवों के काश्तकार जुटाए जाएंगे। इन्हें पांच दिसंबर को पुरानी चौकी शिवरामपुर के परिसर में बुलाया गया है। लिंक एक्सप्रेसवे बनने से न सिर्फ चित्रकूट बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे से जुड़ेगा, बल्कि क्षेत्रीय, धार्मिक व पर्यटक यातायात के लिए एक नई दिशा भी प्रदान करेगा।
-- -- -- -- -
इन गांवों से ली जाएगी जमीन
गोंडा, रामपुर माफी, भारतपुर तरावं, भरथौल, मछरिहा, रानीपुर-खाकी, शिवरामपुर, सीतापुर माफी, खुटहा, रानीपुर भट्ट, अहमद गंज गांव के किसानों से जमीन अधिग्रहित की जाएगी।
-- -- -- -- --
चित्रकूट लिंक एक्सप्रेसवे के निर्माण के लिए किसानों से जमीन ली जानी है। इसके लिए पांच दिसंबर को पुरानी चौकी शिवरामपुर में चिह्नित गांवों के काश्तकार बुलाए गए हैं। वहां पर जनसुनवाई कर दावे-आपत्तियां ली जाएंगी।
- पूजा साहू, एसडीएम कर्वी।
Trending Videos
भगवान श्रीराम की तपोभूमि धार्मिक एवं सांस्कृतिक आस्था का केंद्र है। इस लिहाज से यहां पर लाखों की संख्या में श्रद्धालु व पर्यटक आते हैं, लेकिन बेहतर कनेक्टिविटी न होने की वजह से पर्यटकों एवं श्रद्धालुओं को दुश्वारियां उठानी पड़ती हैं। इसे देख सरकार ने चित्रकूट को बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे से कनेक्ट करने की योजना तैयार की थी। बाद में सरकार ने 939.67 करोड़ की परियोजना मंजूर की थी। ऐसे में अब 15.17 किमी लंबा चित्रकूट लिंक एक्सप्रेसवे का निर्माण होगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसे बनाने के लिए 166.55 हेक्टेयर जमीन की जरूरत होगी, इनमें 153.84 हेक्टेयर निजी व 12.70 हेक्टेयर सरकारी जमीन शामिल है। मंजूरी मिलने के बाद प्रशासन ने चित्रकूट लिंक एक्सप्रेसवे के लिए किसानों की जमीन अधिग्रहण करने में की प्रकिया चल रही है। करीब 150 हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण भी हो चुका है। 16.3014 हेक्टेयर जमीन अधिग्रहण होना शेष है। तहसील कर्वी के 10 गांवों के काश्तकार जुटाए जाएंगे। इन्हें पांच दिसंबर को पुरानी चौकी शिवरामपुर के परिसर में बुलाया गया है। लिंक एक्सप्रेसवे बनने से न सिर्फ चित्रकूट बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे से जुड़ेगा, बल्कि क्षेत्रीय, धार्मिक व पर्यटक यातायात के लिए एक नई दिशा भी प्रदान करेगा।
इन गांवों से ली जाएगी जमीन
गोंडा, रामपुर माफी, भारतपुर तरावं, भरथौल, मछरिहा, रानीपुर-खाकी, शिवरामपुर, सीतापुर माफी, खुटहा, रानीपुर भट्ट, अहमद गंज गांव के किसानों से जमीन अधिग्रहित की जाएगी।
चित्रकूट लिंक एक्सप्रेसवे के निर्माण के लिए किसानों से जमीन ली जानी है। इसके लिए पांच दिसंबर को पुरानी चौकी शिवरामपुर में चिह्नित गांवों के काश्तकार बुलाए गए हैं। वहां पर जनसुनवाई कर दावे-आपत्तियां ली जाएंगी।
- पूजा साहू, एसडीएम कर्वी।