{"_id":"69459aa1121aeacf32091972","slug":"action-can-be-taken-today-on-the-report-sent-to-the-dm-chitrakoot-news-c-215-1-sknp1043-124634-2025-12-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chitrakoot News: डीएम को भेजी रिपोर्ट पर आज हो सकती कार्रवाई","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chitrakoot News: डीएम को भेजी रिपोर्ट पर आज हो सकती कार्रवाई
संवाद न्यूज एजेंसी, चित्रकूट
Updated Sat, 20 Dec 2025 12:04 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
चित्रकूट। राजापुर क्षेत्र के छींबाे गांव में हदबंदी के नाम पर कानूनगो के रिश्वत लेने के वीडियो वायरल की रिपोर्ट डीएम कार्यालय भेजी गई है। शनिवार को डीएम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई कर सकते हैं। जानकारी के अनुसार वीडियो में सभी के चेहरे व बातचीत स्पष्ट होने से रिश्वत लेने की पुष्टि मानी जा रही है।
वायरल वीडियो के अनुसार तैनात कानूनगो राजेंद्र उर्फ गुड्डा पर जमीन की हदबंदी नापने के नाम पर किसान से रुपये लेने का आरोप बुधवार को सामने आया था। इसमें ग्राम छींबो निवासी किसान गेंदे लाल से 900 रुपये लेते हुए कानूनगो को दिखाया गया है। आरोप है कि उसने अपनी जमीन की हदबंदी कराने के लिए कानूनगो को रुपये दिए हैं। इस वीडियो की संवाद न्यूज एजेंसी पुष्टि नहीं करती है।
इस संबंध में राजापुर एसडीएम फूलचंद्र यादव ने बताया कि वायरल वीडियो को लेकर कई जगह पूछताछ की गई है। किसान व कानूनगो से भी पूछताछ की गई है। इसके बाद रिपोर्ट डीएम कार्यालय भेजी गई है। वहीं से आगे की कोई कार्रवाई होगी। सूत्रों के अनुसार वीडियो में कानूनगो के रुपये लेने की बात पुष्टि हो चुकी है। रिपोर्ट के अनुसार कानूनगो का निलंबन भी हो सकता है।
Trending Videos
वायरल वीडियो के अनुसार तैनात कानूनगो राजेंद्र उर्फ गुड्डा पर जमीन की हदबंदी नापने के नाम पर किसान से रुपये लेने का आरोप बुधवार को सामने आया था। इसमें ग्राम छींबो निवासी किसान गेंदे लाल से 900 रुपये लेते हुए कानूनगो को दिखाया गया है। आरोप है कि उसने अपनी जमीन की हदबंदी कराने के लिए कानूनगो को रुपये दिए हैं। इस वीडियो की संवाद न्यूज एजेंसी पुष्टि नहीं करती है।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस संबंध में राजापुर एसडीएम फूलचंद्र यादव ने बताया कि वायरल वीडियो को लेकर कई जगह पूछताछ की गई है। किसान व कानूनगो से भी पूछताछ की गई है। इसके बाद रिपोर्ट डीएम कार्यालय भेजी गई है। वहीं से आगे की कोई कार्रवाई होगी। सूत्रों के अनुसार वीडियो में कानूनगो के रुपये लेने की बात पुष्टि हो चुकी है। रिपोर्ट के अनुसार कानूनगो का निलंबन भी हो सकता है।
