{"_id":"693c68a9d31b5c175f044016","slug":"after-the-engagement-the-girls-side-broke-off-the-marriage-fir-lodged-chitrakoot-news-c-215-1-ckt1003-124330-2025-12-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chitrakoot News: सगाई के बाद तोड़ी लड़की पक्ष ने शादी, प्राथमिकी दर्ज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chitrakoot News: सगाई के बाद तोड़ी लड़की पक्ष ने शादी, प्राथमिकी दर्ज
संवाद न्यूज एजेंसी, चित्रकूट
Updated Sat, 13 Dec 2025 12:40 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
चित्रकूट। एक जगह सगाई कर जेवर व रुपये लेने के बाद लड़की ने दूसरी जगह सगाई कर ली। इसकी जानकारी होने पर लड़के पक्ष ने पुलिस से शिकायत की लेकिन कार्रवाई न होने पर कोर्ट की शरण ली। जब जाकर प्राथमिकी दर्ज हुई।
मऊ थाना क्षेत्र के करही गांव निवासी रामप्रताप कोरी ने बताया कि नौ जुलाई 2025 को उसके अपने बेटे शिवसागर की सगाई चकोर निवासी गणेश की साली मध्य प्रदेश के रीवा जिले के अतरैला थाना क्षेत्र के बरहुला गांव निवासी प्रतिभा देवी से की। सगाई में होने वाली बहू के लिए 5,551 रुपये, सोने व चांदी के जेवर व कपड़े दिए थे। इसके कुछ दिन बाद 28 सितंबर को जानकारी मिली कि प्रतिभा की दूसरे जगह सगाई की जा रही है तो वह उसके गांव गया। वहां कारण पूछा तो गणेश, उसका साला बिहारी, चिरौंजीलाल ने गाली गलौज करते हुए लात घूसों से पिटाई की और जान से मारने की धमकी देते हुए भगा दिया।
29 सितंबर को पुलिस से शिकायत किया लेकिन सुनवाई नहीं हुई तो कोर्ट में गुहार लगाई। उसने आरोप लगाया कि गणेश इसी प्रकार अपनी साली की कई जगह सगाई कर रिश्ता तोड़ देता है और मिले रुपये व जेवर का खुद रख लेता है। यह इसका कारोबार बन गया है। थाना प्रभारी दुर्गविजय सिंह ने बताया कि न्यायालय के आदेश पर प्राथमिकी दर्ज कर विवेचना की जा रही है।
Trending Videos
मऊ थाना क्षेत्र के करही गांव निवासी रामप्रताप कोरी ने बताया कि नौ जुलाई 2025 को उसके अपने बेटे शिवसागर की सगाई चकोर निवासी गणेश की साली मध्य प्रदेश के रीवा जिले के अतरैला थाना क्षेत्र के बरहुला गांव निवासी प्रतिभा देवी से की। सगाई में होने वाली बहू के लिए 5,551 रुपये, सोने व चांदी के जेवर व कपड़े दिए थे। इसके कुछ दिन बाद 28 सितंबर को जानकारी मिली कि प्रतिभा की दूसरे जगह सगाई की जा रही है तो वह उसके गांव गया। वहां कारण पूछा तो गणेश, उसका साला बिहारी, चिरौंजीलाल ने गाली गलौज करते हुए लात घूसों से पिटाई की और जान से मारने की धमकी देते हुए भगा दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
29 सितंबर को पुलिस से शिकायत किया लेकिन सुनवाई नहीं हुई तो कोर्ट में गुहार लगाई। उसने आरोप लगाया कि गणेश इसी प्रकार अपनी साली की कई जगह सगाई कर रिश्ता तोड़ देता है और मिले रुपये व जेवर का खुद रख लेता है। यह इसका कारोबार बन गया है। थाना प्रभारी दुर्गविजय सिंह ने बताया कि न्यायालय के आदेश पर प्राथमिकी दर्ज कर विवेचना की जा रही है।
