{"_id":"68d5957bb7f9a69290056b08","slug":"bike-riding-uncle-and-nephew-died-due-to-collision-with-vehicle-chitrakoot-news-c-215-1-ckt1003-121343-2025-09-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chitrakoot News: वाहन की टक्कर से बाइक सवार मामा-भांजे की मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chitrakoot News: वाहन की टक्कर से बाइक सवार मामा-भांजे की मौत
संवाद न्यूज एजेंसी, चित्रकूट
Updated Fri, 26 Sep 2025 01:53 AM IST
सार
चित्रकूट के मऊ थाना क्षेत्र में बुधवार रात अज्ञात वाहन ने बाइक सवार मामा-भांजे को टक्कर मार दी। इस हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना से दोनों परिवारों में शोक का माहौल है।
विज्ञापन
फोटो 25 सीकेटीपी-17- परिचय- राहुल- फाइल फोटो- परिजन
- फोटो : credit
विज्ञापन
विस्तार
चित्रकूट। मऊ थाना क्षेत्र के अहिरी सुरौंधा गांव के पास बुधवार रात करीब आठ बजे अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार मामा-भांजे की मौत हो गई। बाइक सवार युवक बहन के यहां से अपने गांव लौट रहे थे। पुलिस सीसीटीवी कैमरों की मदद से दुर्घटना करने वाले वाहन के बारे में पता कर रही है।
थाना क्षेत्र के रतौरा गांव निवासी पप्पू कोटार्य ने बताया कि उसका छोटा भाई राजेश (30) और भांजा शंकरगढ़, प्रयागराज निवासी राहुल कुमार (24) अपनी बहन मऊ के नोनमई गांव निवासी सरोजनी देवी के घर बाइक से दोपहर में गए थे। वहां से रात करीब आठ बजे घर लौट रहे थे। अहिरी सुरौंधा गांव के पास पीछे से किसी वाहन ने टक्कर मार दी। टक्कर से दोनों सड़क पर गिर कर घायल हो गए। पुलिस घायलों को लेकर सीएचसी पहुंची, लेकिन डॉक्टर ने अस्पताल पहुंचने से पहले ही दोनों को मृत होना बताया।
पप्पू ने बताया कि भाई मजदूरी करके परिवार का भरण-पोषण करता था। उसके तीन बेटियां रोशनी, ज्योति और हर्षिता और पत्नी भानु देवी हैं। वहीं भांजा के चार भाई मंगला प्रसाद, सोनू, मोनू और रोहित और उसकी मां प्रभावती देवी हैं। घटना से दोनों परिवारों में हाहाकार मचा हुआ है। राहुल के पिता की मौत तीन साल पहले हो गई थी। तब से राहुल अपनी मां के साथ ननिहाल में ही रहता था।
थाना प्रभारी दुर्गविजय सिंह ने बताया कि दुर्घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे और घायलों को लेकर सीएचसी गए, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही मौत हो चुकी थी। वाहन का पता लगाया जा रहा है। अभी तहरीर नहीं मिली है।
Trending Videos
थाना क्षेत्र के रतौरा गांव निवासी पप्पू कोटार्य ने बताया कि उसका छोटा भाई राजेश (30) और भांजा शंकरगढ़, प्रयागराज निवासी राहुल कुमार (24) अपनी बहन मऊ के नोनमई गांव निवासी सरोजनी देवी के घर बाइक से दोपहर में गए थे। वहां से रात करीब आठ बजे घर लौट रहे थे। अहिरी सुरौंधा गांव के पास पीछे से किसी वाहन ने टक्कर मार दी। टक्कर से दोनों सड़क पर गिर कर घायल हो गए। पुलिस घायलों को लेकर सीएचसी पहुंची, लेकिन डॉक्टर ने अस्पताल पहुंचने से पहले ही दोनों को मृत होना बताया।
विज्ञापन
विज्ञापन
पप्पू ने बताया कि भाई मजदूरी करके परिवार का भरण-पोषण करता था। उसके तीन बेटियां रोशनी, ज्योति और हर्षिता और पत्नी भानु देवी हैं। वहीं भांजा के चार भाई मंगला प्रसाद, सोनू, मोनू और रोहित और उसकी मां प्रभावती देवी हैं। घटना से दोनों परिवारों में हाहाकार मचा हुआ है। राहुल के पिता की मौत तीन साल पहले हो गई थी। तब से राहुल अपनी मां के साथ ननिहाल में ही रहता था।
थाना प्रभारी दुर्गविजय सिंह ने बताया कि दुर्घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे और घायलों को लेकर सीएचसी गए, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही मौत हो चुकी थी। वाहन का पता लगाया जा रहा है। अभी तहरीर नहीं मिली है।