{"_id":"69220643a1e427659b0f33e4","slug":"case-of-theft-of-money-and-goods-from-welding-factory-chitrakoot-news-c-215-1-ckt1003-123544-2025-11-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chitrakoot News: वेल्डिंग कारखाने से रुपये और सामान चोरी, केस","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chitrakoot News: वेल्डिंग कारखाने से रुपये और सामान चोरी, केस
संवाद न्यूज एजेंसी, चित्रकूट
Updated Sun, 23 Nov 2025 12:21 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
चित्रकूट। पहाड़ी थाना क्षेत्र के गोसाईंपुर में रात को वेल्डिंग कारखाना से रुपये सहित अन्य सामान चोरी हो गया। तहरीर पर पुलिस ने जांच की। मामले में पुलिस ने एक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।
नांदिन कुर्मियान निवासी अरविंद कुमार ने बताया कि उसकी गोसाईंपुर गांव में बछरन गेट के सामने वेल्डिंग कारखाना है। शुक्रवार की भोर को कारखाने से वेल्डिंग मशीन, ग्लैंडर, कटर मशीन, ड्रिल मशीन, ई-रिक्शा बैटरी, चार्जर, 24500 रुपये व मोबाइल चोरी हो गया है। सुबह नींद खुली तो घटना की जानकारी हुई। उसने जमहिल निवासी शीलू पांडेय पर चोरी करने की आशंका जताई है। थाना प्रभारी प्रवीण सिंह ने बताया कि तहरीर पर युवक के खिलाफ चोरी की रिपोर्ट दर्ज की है। तलाश की जा रही है।
Trending Videos
नांदिन कुर्मियान निवासी अरविंद कुमार ने बताया कि उसकी गोसाईंपुर गांव में बछरन गेट के सामने वेल्डिंग कारखाना है। शुक्रवार की भोर को कारखाने से वेल्डिंग मशीन, ग्लैंडर, कटर मशीन, ड्रिल मशीन, ई-रिक्शा बैटरी, चार्जर, 24500 रुपये व मोबाइल चोरी हो गया है। सुबह नींद खुली तो घटना की जानकारी हुई। उसने जमहिल निवासी शीलू पांडेय पर चोरी करने की आशंका जताई है। थाना प्रभारी प्रवीण सिंह ने बताया कि तहरीर पर युवक के खिलाफ चोरी की रिपोर्ट दर्ज की है। तलाश की जा रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन