{"_id":"69235921c03981cfad04d25a","slug":"five-people-riding-a-motorcycle-without-helmets-son-lost-in-accident-couple-and-two-daughters-injured-chitrakoot-news-c-215-1-ckt1003-123605-2025-11-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chitrakoot News: बिना हेलमेट बाइक पर पांच सवार, हादसे में खोया बेटे, दंपती और दो बेटियां घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chitrakoot News: बिना हेलमेट बाइक पर पांच सवार, हादसे में खोया बेटे, दंपती और दो बेटियां घायल
विज्ञापन
विज्ञापन
-शादी समारोह से लौट रहे थे, कपूरी मोड़ के पास ट्रैक्टर से हुई भिड़ंत
संवाद न्यूज एजेंसी
चित्रकूट। रैपुरा थाना क्षेत्र के रामनगर के कपूरी मोड़ के पास रविवार शाम को बाइक व ट्रैैक्टर में भिड़ंत हो गई। हादसे में बाइक सवार बेटे की मौत हो गई। जबकि दंपती समेत दो बेटियां घायल हो गईं। घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया गया। बाइक पर एक ही परिवार के पांच लोग सवार थे। बाइक सवार हेलमेट नहीं लगाए था।
राजापुर थाना क्षेत्र के जमाहिली गांव निवासी राममूरत (40) बाइक से खजुरिहा कलां निवासी अपनी साली की बरात में शामिल होने गए थे। रविवार को बाइक से वापस घर को लौट रहे थे। बाइक पर पत्नी राजरानी (37), बेटा अरुण (13), बेटी रंजन (11) व मानवी (8) भी सवार थे। शाम को कपूरी मोड़ के पास सामने से आए ट्रैक्टर से बाइक आपस में टकरा गई। टक्कर लगने से बाइक सवार सभी लोग गिरकर घायल हो गए।
राहगीरों ने घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया, जहां घायल बेटे अरुण को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। दोनों बेटियों का इलाज चल रहा है। दंपती को मामूली चोट आई हैं। थाना प्रभारी आशुतोष तिवारी ने बताया कि दुर्घटना में अरुण की मौत हो है।। रंजन व मानवी के अधिक चोट हैं। दंपती मामूली रूप से घायल हुए हैं। ट्रैक्टर उसके रिश्तेदारों का ही बताया जा रहा है। तहरीर पर कार्रवाई की जाएगी।
नियमों का पालन न करने पर चली गई जान
यातायात माह चल रहा है। पुलिस लगातार वाहन चालकों के लिए जागरूकता अभियान चला रही है। इसके बाद भी लोग जागरूक नहीं हो रहे हैं। आए दिन हो रही दुर्घटनाओं के बाद भी सबक नहीं ले रहे हैं। दुर्घटना में मौत के बाद परिजन सदमें में हैं। दुर्घटना वाले स्थान पर लोगों में चर्चा रही कि एक बाइक में पांच लोगों के सवार होना भी कारण हो सकता है। हो सकता है इसी कारण बाइक कंट्रोल न कर पाएं हों।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
चित्रकूट। रैपुरा थाना क्षेत्र के रामनगर के कपूरी मोड़ के पास रविवार शाम को बाइक व ट्रैैक्टर में भिड़ंत हो गई। हादसे में बाइक सवार बेटे की मौत हो गई। जबकि दंपती समेत दो बेटियां घायल हो गईं। घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया गया। बाइक पर एक ही परिवार के पांच लोग सवार थे। बाइक सवार हेलमेट नहीं लगाए था।
राजापुर थाना क्षेत्र के जमाहिली गांव निवासी राममूरत (40) बाइक से खजुरिहा कलां निवासी अपनी साली की बरात में शामिल होने गए थे। रविवार को बाइक से वापस घर को लौट रहे थे। बाइक पर पत्नी राजरानी (37), बेटा अरुण (13), बेटी रंजन (11) व मानवी (8) भी सवार थे। शाम को कपूरी मोड़ के पास सामने से आए ट्रैक्टर से बाइक आपस में टकरा गई। टक्कर लगने से बाइक सवार सभी लोग गिरकर घायल हो गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
राहगीरों ने घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया, जहां घायल बेटे अरुण को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। दोनों बेटियों का इलाज चल रहा है। दंपती को मामूली चोट आई हैं। थाना प्रभारी आशुतोष तिवारी ने बताया कि दुर्घटना में अरुण की मौत हो है।। रंजन व मानवी के अधिक चोट हैं। दंपती मामूली रूप से घायल हुए हैं। ट्रैक्टर उसके रिश्तेदारों का ही बताया जा रहा है। तहरीर पर कार्रवाई की जाएगी।
नियमों का पालन न करने पर चली गई जान
यातायात माह चल रहा है। पुलिस लगातार वाहन चालकों के लिए जागरूकता अभियान चला रही है। इसके बाद भी लोग जागरूक नहीं हो रहे हैं। आए दिन हो रही दुर्घटनाओं के बाद भी सबक नहीं ले रहे हैं। दुर्घटना में मौत के बाद परिजन सदमें में हैं। दुर्घटना वाले स्थान पर लोगों में चर्चा रही कि एक बाइक में पांच लोगों के सवार होना भी कारण हो सकता है। हो सकता है इसी कारण बाइक कंट्रोल न कर पाएं हों।