{"_id":"691f68def1c295abe107b6dc","slug":"cosmetic-market-shines-in-sahalag-business-increased-three-times-chitrakoot-news-c-215-1-ckt1001-123447-2025-11-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chitrakoot News: सहालग में चमका कॉस्मेटिक बाजार, तीन गुना बढ़ा कारोबार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chitrakoot News: सहालग में चमका कॉस्मेटिक बाजार, तीन गुना बढ़ा कारोबार
संवाद न्यूज एजेंसी, चित्रकूट
Updated Fri, 21 Nov 2025 12:45 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
चित्रकूट। सहालग में लंबे समय बाद काॅस्मेटिक बाजार गुलजार हो गया। शादी बारात से लेकर कॉस्मेटिक सामानों की खरीदारी से कारोबार में बिक्री तीन गुना बढ़ गई है। इससे कारोबारियों के चेहरे भी खिल गए।
इस समय वैवाहिक कार्यक्रम की धूम मची है। शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में करीब दो सौ से ज्यादा कॉस्मेटिक दुकानें हैं। सहालग में इस कारोबार में चमक देखते बनती है। बाजार में शृंगार की दुकानों में खरीदारों की भीड़ उमड़ रही है। सहालग को देख दुकानदारों ने भी पहले से ही दुकानों में माल भर लिया है।
राखी चौबे ने बताया कि उनके भतीजे की शादी 22 नवंबर को है। शृंगार करने के लिए खरीदारी कर रही है। क्रीम, पाउडर, नेल पेंट सहित चूड़ी व कंगन खरीदा है। नेहा गुप्ता ने बताया कि उनके देवर की शादी 26 नवंबर को हैं। इसके लिए तैयारियां जोरों पर हैं। शृंगार के समान का किट लेने आईं हैं। किट में सजने के लिए सभी वस्तु एक साथ मौजूद रहती हैं।
दुकानदार रामू धतुरहा, नीलू गुप्त, राजू गुप्ता ने बताया कि नामी कंपनियों की क्रीमों के दाम अधिक रहते हैं। दो सौ रुपये से लेकर एक हजार की क्रीम का पाउच मौजूद हैं। चूड़ी व कंगन के दाम भी डिजाइन के आधार पर अलग-अलग हैं। बताया कि सहालग में 10 से 12 हजार की बिक्री एक दिन में हो जाती है। जबकि इसके पहले तीन हजार बडे़ मुश्किल से बिक्री होती है।
Trending Videos
इस समय वैवाहिक कार्यक्रम की धूम मची है। शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में करीब दो सौ से ज्यादा कॉस्मेटिक दुकानें हैं। सहालग में इस कारोबार में चमक देखते बनती है। बाजार में शृंगार की दुकानों में खरीदारों की भीड़ उमड़ रही है। सहालग को देख दुकानदारों ने भी पहले से ही दुकानों में माल भर लिया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
राखी चौबे ने बताया कि उनके भतीजे की शादी 22 नवंबर को है। शृंगार करने के लिए खरीदारी कर रही है। क्रीम, पाउडर, नेल पेंट सहित चूड़ी व कंगन खरीदा है। नेहा गुप्ता ने बताया कि उनके देवर की शादी 26 नवंबर को हैं। इसके लिए तैयारियां जोरों पर हैं। शृंगार के समान का किट लेने आईं हैं। किट में सजने के लिए सभी वस्तु एक साथ मौजूद रहती हैं।
दुकानदार रामू धतुरहा, नीलू गुप्त, राजू गुप्ता ने बताया कि नामी कंपनियों की क्रीमों के दाम अधिक रहते हैं। दो सौ रुपये से लेकर एक हजार की क्रीम का पाउच मौजूद हैं। चूड़ी व कंगन के दाम भी डिजाइन के आधार पर अलग-अलग हैं। बताया कि सहालग में 10 से 12 हजार की बिक्री एक दिन में हो जाती है। जबकि इसके पहले तीन हजार बडे़ मुश्किल से बिक्री होती है।