{"_id":"693f0de624cf6504bc057489","slug":"encroachment-removal-drive-launched-on-major-roads-chitrakoot-news-c-215-1-ckt1001-124394-2025-12-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chitrakoot News: प्रमुख मार्गों पर चलाया गया अतिक्रमण हटाओ अभियान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chitrakoot News: प्रमुख मार्गों पर चलाया गया अतिक्रमण हटाओ अभियान
संवाद न्यूज एजेंसी, चित्रकूट
Updated Mon, 15 Dec 2025 12:50 AM IST
विज्ञापन
28 सीकेटीपी-8- परिचय- राजापुर कस्बे में अतिक्रमण हटवाते एसडीएम व अन्य । संवाद
विज्ञापन
राजापुर, चित्रकूट। कस्बे में रविवार को प्रमुख सड़कों सहित गलियों में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। जेसीबी से फुटपाथ पर बने घरों व दुकानों के बने चबूतरे व सीढ़ियों सहित दीवारों को हटाया गया। इससे अतिक्रमणकारियों में अफरा तफरी मची रही । कुछ दुकानदारों ने इसका विरोध भी किया।
राजापुर कस्बे में नालियों के ऊपर अतिक्रमण करने से जल निकासी की समस्या हो गई थी। सड़कों में गंदा पानी भरा रहता था। आए दिन जाम भी लगा जाता था। जिसको देखते हुए एसडीएम फूलचंद्र यादव के नेतृत्व में अभियान चलाया गया। कस्बे की तुलसी इंटर कॉलेज रोड व लूप लाइन चौराहे में जेसीबी से अतिक्रमण हटाया गया। एसडीएम ने बताया कि जनहित में अतिक्रमण हटाना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है।
अतिक्रमण के कारण न केवल यातायात बाधित होता है बल्कि जल निकासी ठप होने से आम जनता को भारी परेशानी झेलनी पड़ती है। कहा कि दोबारा अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
Trending Videos
राजापुर कस्बे में नालियों के ऊपर अतिक्रमण करने से जल निकासी की समस्या हो गई थी। सड़कों में गंदा पानी भरा रहता था। आए दिन जाम भी लगा जाता था। जिसको देखते हुए एसडीएम फूलचंद्र यादव के नेतृत्व में अभियान चलाया गया। कस्बे की तुलसी इंटर कॉलेज रोड व लूप लाइन चौराहे में जेसीबी से अतिक्रमण हटाया गया। एसडीएम ने बताया कि जनहित में अतिक्रमण हटाना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
अतिक्रमण के कारण न केवल यातायात बाधित होता है बल्कि जल निकासी ठप होने से आम जनता को भारी परेशानी झेलनी पड़ती है। कहा कि दोबारा अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
