{"_id":"693f0db4b5dd39fcd90bbdca","slug":"fear-of-murder-after-making-son-disappear-chitrakoot-news-c-215-1-ckt1003-124400-2025-12-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chitrakoot News: बेटे को गायब कर हत्या करने की जताई आशंका","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chitrakoot News: बेटे को गायब कर हत्या करने की जताई आशंका
संवाद न्यूज एजेंसी, चित्रकूट
Updated Mon, 15 Dec 2025 12:49 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
चित्रकूट। रैपुरा थाना क्षेत्र के अहिरन पुरवा लौरी से ससुराल आया युवक लापता हो गया। उसके पिता ने उसकी पत्नी व ससुरालीजन पर बेटे को गायब करने व हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस से शिकायत की, सुनवाई न होने पर कोर्ट का सहारा लिया।
मध्य प्रदेश के सतना जिले के नयागांव थाना क्षेत्र के पोखरी निवासी रामेश्वर यादव ने बताया कि उसके बेटे गनेश की शादी रैपुरा के लौरी के अहिरन पुरवा निवासी कल्पना देवी के साथ हुई थी। शादी के बाद पांच अगस्त 2020 को घरेलू विवाद के बाद अपने पिता सुरेश यादव, मामा ओमप्रकाश, मामी लक्ष्मी देवी, डडिया निवासी रामकेश, गोबारिया निवासी चुन्नू, नारायनपुर निवासी जगदीश यादव व बंधुवाइन निवासी रामकेश यादव सहित चार-पांच अज्ञात को घर बुलाया और उसके परिजनों की पिटाई की। इसके बाद कल्पना अपने मायके चली गई।
उसका बेटा अपनी पत्नी को बुलाने तीन सितंबर को ससुराल गया। इसके बाद वापस नहीं लौटा। तभी से खोजबीन कर रहा है। बताया कि 16 मार्च 2024 को कल्पना ससुराल आई और अपने दहेज में मिले सामान की मांग करने लगी। इससे उसको आशंका हुई कि बेटे के ससुरालीजन ने गायब कर दिया है या हत्या कर शव को फेंक दिया है। कई बार रैपुरा पुलिस व एसपी से शिकायत भी की। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। थाना प्रभारी आशुतोष तिवारी ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर प्राथमिकी दर्ज की गई है।
Trending Videos
मध्य प्रदेश के सतना जिले के नयागांव थाना क्षेत्र के पोखरी निवासी रामेश्वर यादव ने बताया कि उसके बेटे गनेश की शादी रैपुरा के लौरी के अहिरन पुरवा निवासी कल्पना देवी के साथ हुई थी। शादी के बाद पांच अगस्त 2020 को घरेलू विवाद के बाद अपने पिता सुरेश यादव, मामा ओमप्रकाश, मामी लक्ष्मी देवी, डडिया निवासी रामकेश, गोबारिया निवासी चुन्नू, नारायनपुर निवासी जगदीश यादव व बंधुवाइन निवासी रामकेश यादव सहित चार-पांच अज्ञात को घर बुलाया और उसके परिजनों की पिटाई की। इसके बाद कल्पना अपने मायके चली गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
उसका बेटा अपनी पत्नी को बुलाने तीन सितंबर को ससुराल गया। इसके बाद वापस नहीं लौटा। तभी से खोजबीन कर रहा है। बताया कि 16 मार्च 2024 को कल्पना ससुराल आई और अपने दहेज में मिले सामान की मांग करने लगी। इससे उसको आशंका हुई कि बेटे के ससुरालीजन ने गायब कर दिया है या हत्या कर शव को फेंक दिया है। कई बार रैपुरा पुलिस व एसपी से शिकायत भी की। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। थाना प्रभारी आशुतोष तिवारी ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर प्राथमिकी दर्ज की गई है।
