{"_id":"693c68e7d969f7ecc0095d84","slug":"fire-breaks-out-in-house-child-scorched-to-death-chitrakoot-news-c-215-1-sknp1043-124340-2025-12-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chitrakoot News: घर में लगी आग, मासूम की झुलसकर मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chitrakoot News: घर में लगी आग, मासूम की झुलसकर मौत
संवाद न्यूज एजेंसी, चित्रकूट
Updated Sat, 13 Dec 2025 12:41 AM IST
विज्ञापन
12 सीकेटीपी-14- परिचय- सत्यम- फाइल फोटो। परिजन
विज्ञापन
पहाड़ी। थाना क्षेत्र के परसौंजा गांव के किसान के घर अज्ञात कारण के चलते आग लग गई। इसमें घर के अंदर सो रहा तीन साल का सत्यम फंस गया।उसे रोने की आवाज सुनकर चाचा ने अंदर जाकर उसे किसी तरह बाहर निकाला। दोनों को झुलसी अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान मासूम की मौत हो गई। चाचा का इलाज जारी है।
गांव के किसान शारदा प्रसाद ने बताया कि बृहस्पतिवार की शाम को वह पत्नी के साथ खेत पर था। उसका तीन वर्षीय पुत्र सत्यम यादव घर के अंदर सो रहा था। बड़ा भाई रविकिशोर (5) घर के बाहर खेल रहा था। अचानक घर में आग लग गई। अंदर से बच्चे के रोने की आवाज सुन वहां पर आग बुझाने पहुंचे ग्रामीणों ने बच्चे को निकालने का प्रयास किया। इसी बीच उसका चाचा राजा आनन फानन घर में घुसकर सत्यम को बाहर निकाला। बालक काफी झुलस चुका था। बचाने में चाचा भी झुलस गया। किसी तरह बाहर आने पर दोनों को अस्पताल लाया गया। इलाज के दौरान सत्यम की मौत हो गई। घटना से परिवार में कोहराम मच गया।
शुक्रवार को पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया। सत्यम दो भाई, दो बहन में मृतक छोटा था। मां कृष्णा देवी का रो-रोकर बुरा हाल है। घटना के समय उसकी बहनें भी घर के अंदर नहीं थीं। आग से किसान की लगभग तीन लाख की गृहस्थी भी राख हो गई।
Trending Videos
गांव के किसान शारदा प्रसाद ने बताया कि बृहस्पतिवार की शाम को वह पत्नी के साथ खेत पर था। उसका तीन वर्षीय पुत्र सत्यम यादव घर के अंदर सो रहा था। बड़ा भाई रविकिशोर (5) घर के बाहर खेल रहा था। अचानक घर में आग लग गई। अंदर से बच्चे के रोने की आवाज सुन वहां पर आग बुझाने पहुंचे ग्रामीणों ने बच्चे को निकालने का प्रयास किया। इसी बीच उसका चाचा राजा आनन फानन घर में घुसकर सत्यम को बाहर निकाला। बालक काफी झुलस चुका था। बचाने में चाचा भी झुलस गया। किसी तरह बाहर आने पर दोनों को अस्पताल लाया गया। इलाज के दौरान सत्यम की मौत हो गई। घटना से परिवार में कोहराम मच गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
शुक्रवार को पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया। सत्यम दो भाई, दो बहन में मृतक छोटा था। मां कृष्णा देवी का रो-रोकर बुरा हाल है। घटना के समय उसकी बहनें भी घर के अंदर नहीं थीं। आग से किसान की लगभग तीन लाख की गृहस्थी भी राख हो गई।
