{"_id":"693f06f3f2ba38251e0872a4","slug":"fog-leads-to-accidents-inadequate-safety-measures-chitrakoot-news-c-215-1-ckt1003-124390-2025-12-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chitrakoot News: कोहरे के साथ दुर्घटनाओं की शुरुआत, सुरक्षा के अधूरे दिखे इंतजाम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chitrakoot News: कोहरे के साथ दुर्घटनाओं की शुरुआत, सुरक्षा के अधूरे दिखे इंतजाम
संवाद न्यूज एजेंसी, चित्रकूट
Updated Mon, 15 Dec 2025 12:20 AM IST
विज्ञापन
28 सीकेटीपी-6- परिचय- राजापुर में कोहरे के चलते लाइट जलाकर गुजरते वाहन। संवाद
विज्ञापन
चित्रकूट। ठंड की शुरुआत होते ही शहर से गांवों तक 11 बजे तक कोहरा छाया रहा। साथ ही दुर्घटनाओं की भी शुरुआत हो गई। एक पखवाड़ा पूर्व यातायात माह में डीएम के आदेश का असर यह रहा कि शहर व इससे सटे तीन चार किमी के दायरे में रेडियम वाले संकेतक लगे। हाईवे पर सफेद व पीले रंग की दोबारा पट्टियां बनाई गईं।
कोहरे के चलते सुबह तो वाहन रेंगते हुए चल रहे थे। वहीं कुछ सड़कों पर सन्नाटा भी छाया रहा। कोहरे के कारण कई जगहाें पर दुर्घटनाएं भी हुई। घने कोहरे ने परिवहन व यातायात विभाग की पहले ही दिन पोल खोल कर रख दी। जबकि दोनों विभागों का दावा है कि सभी दुर्घटना बहुल क्षेत्रों व वाहनों में रिफ्लेक्टर, रेडियम स्टीकर लगा दिए गए हैं। इनके सभी दावे बेअसर रहे। एक पखवाड़ा पूर्व ही यातायात माह के दौरान एआरटीओ व यातायात विभाग ने दावा किया था कि हर ब्लैक स्पॉट व खतरनाक मोड़ पर संकेतक लगाने का काम जारी है। रविवार को कोहरे के बीच इन स्पॉटों के ज्यादातर स्थान पर कोई तैयारी नहीं दिखी।
डीएम के आदेश का असर शहर व आसपास के क्षेत्र में देखने को मिला जहां पीली व सफेद पट्टी के रंग को चटक किया गया है। ब्रेकरों पर भी जेब्रा पट्टी बनाई गई है। इसके विपरीत शिवरामपुर भरतकूप व मऊ से बरगढ़ के बीच इस क्षेत्र में कोई नया काम नहीं दिखा है। कोहरे व ठंड की वजह से तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई। करीब 10 बजे निकली हल्की धूप तीन बजे ही समाप्त हो गई। फिर शाम होते होते ठंड ने अपने पैर पसार दिए। लोग घरों में दुबकने लगे।
-- -- -- -- -- --
लाइट व इंडीकेटर जलाकर गुजरे वाहन
राजापुर। नगर व ग्रामीण इलाकों में शनिवार रात से ही घना कोहरा छा गया था। रविवार की सुबह तो घना कोहरा छाया रहा। इससे जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया। कोहरे की चादर इतनी घनी रही कि सड़कों पर चल रहे वाहन रेंगते नजर आए, वहीं कई वाहन चालकों को मजबूरन हेडलाइट और पार्किंग इंडीकेटर जलाकर चलना पड़ा। सुबह घर से निकलने वाले लोग ठंड से ठिठुरते रहे। बच्चे, बुजुर्ग और मजदूर वर्ग सबसे अधिक प्रभावित हुआ। (संवाद)
-- -- -- -- -- -- -
Trending Videos
कोहरे के चलते सुबह तो वाहन रेंगते हुए चल रहे थे। वहीं कुछ सड़कों पर सन्नाटा भी छाया रहा। कोहरे के कारण कई जगहाें पर दुर्घटनाएं भी हुई। घने कोहरे ने परिवहन व यातायात विभाग की पहले ही दिन पोल खोल कर रख दी। जबकि दोनों विभागों का दावा है कि सभी दुर्घटना बहुल क्षेत्रों व वाहनों में रिफ्लेक्टर, रेडियम स्टीकर लगा दिए गए हैं। इनके सभी दावे बेअसर रहे। एक पखवाड़ा पूर्व ही यातायात माह के दौरान एआरटीओ व यातायात विभाग ने दावा किया था कि हर ब्लैक स्पॉट व खतरनाक मोड़ पर संकेतक लगाने का काम जारी है। रविवार को कोहरे के बीच इन स्पॉटों के ज्यादातर स्थान पर कोई तैयारी नहीं दिखी।
विज्ञापन
विज्ञापन
डीएम के आदेश का असर शहर व आसपास के क्षेत्र में देखने को मिला जहां पीली व सफेद पट्टी के रंग को चटक किया गया है। ब्रेकरों पर भी जेब्रा पट्टी बनाई गई है। इसके विपरीत शिवरामपुर भरतकूप व मऊ से बरगढ़ के बीच इस क्षेत्र में कोई नया काम नहीं दिखा है। कोहरे व ठंड की वजह से तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई। करीब 10 बजे निकली हल्की धूप तीन बजे ही समाप्त हो गई। फिर शाम होते होते ठंड ने अपने पैर पसार दिए। लोग घरों में दुबकने लगे।
लाइट व इंडीकेटर जलाकर गुजरे वाहन
राजापुर। नगर व ग्रामीण इलाकों में शनिवार रात से ही घना कोहरा छा गया था। रविवार की सुबह तो घना कोहरा छाया रहा। इससे जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया। कोहरे की चादर इतनी घनी रही कि सड़कों पर चल रहे वाहन रेंगते नजर आए, वहीं कई वाहन चालकों को मजबूरन हेडलाइट और पार्किंग इंडीकेटर जलाकर चलना पड़ा। सुबह घर से निकलने वाले लोग ठंड से ठिठुरते रहे। बच्चे, बुजुर्ग और मजदूर वर्ग सबसे अधिक प्रभावित हुआ। (संवाद)

28 सीकेटीपी-6- परिचय- राजापुर में कोहरे के चलते लाइट जलाकर गुजरते वाहन। संवाद
