{"_id":"693c69d5dd12ac26fd09297c","slug":"fourth-accused-of-theft-arrested-chitrakoot-news-c-215-1-ckt1003-124326-2025-12-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chitrakoot News: चोरी का चौथा आरोपी गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chitrakoot News: चोरी का चौथा आरोपी गिरफ्तार
संवाद न्यूज एजेंसी, चित्रकूट
Updated Sat, 13 Dec 2025 12:45 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
राजापुर। थाना पुलिस ने पराको गांव में हुई चोरी के फरार आरोपी को शुक्रवार को दबोचा है। वह मध्य प्रदेश का रहते वाला है, उसके तीन साथी पहले ही जेल जा चुके हैं। उसके कब्जे से सोने व चांदी के जेवर मिले हैं। पराको निवासी अजय कुमार पांडेय ने एक जून को पुलिस को तहरीर दी थी कि रात में छत के रास्ते से चोर अंदर घुसे और आलमारी में रखे रुपये व जेवर चोरी कर ले गए हैं।
पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर रीवा जिले के सेमारिया थाना कस्बा निवासी राघवेन्द्र कुशवाहा उर्फ प्रिंस, सतना जिले के धारकुंडी थाना के देवरा निवासी विनोद कुशवाहा, मऊ थाना क्षेत्र के मन कुंवार निवासी शिवबली उर्फ रामबली निषाद को गिरफ्तार किया था। एक आरोपी फरार था। सेमारिया निवासी सुरेंद्र कुशवाहा को सोने व चांदी के जेवर के साथ गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी लाखन सिंह ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। उसके खिलाफ कई मुकदमे दर्ज हैं। आरोपी दिन में रेकी करते हैं और रात में घटना को अंजाम देते हैं।
Trending Videos
पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर रीवा जिले के सेमारिया थाना कस्बा निवासी राघवेन्द्र कुशवाहा उर्फ प्रिंस, सतना जिले के धारकुंडी थाना के देवरा निवासी विनोद कुशवाहा, मऊ थाना क्षेत्र के मन कुंवार निवासी शिवबली उर्फ रामबली निषाद को गिरफ्तार किया था। एक आरोपी फरार था। सेमारिया निवासी सुरेंद्र कुशवाहा को सोने व चांदी के जेवर के साथ गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी लाखन सिंह ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। उसके खिलाफ कई मुकदमे दर्ज हैं। आरोपी दिन में रेकी करते हैं और रात में घटना को अंजाम देते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
