{"_id":"594ff3be4f1c1bd0288b45e5","slug":"lord-jagannath-rath-yatra","type":"story","status":"publish","title_hn":"धूमधाम के साथ निकली भगवान जगनाथ रथयात्रा ","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
धूमधाम के साथ निकली भगवान जगनाथ रथयात्रा
चित्रकूट
Updated Sun, 25 Jun 2017 11:02 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
अमर उजाला ब्यूरो
चित्रकूट। भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा शहर के जयदेव अखाड़ा तरौंहा से धूमधाम के साथ निकली। पूरे रास्ते में भगवान जगन्नाथ, सुभद्रा,बलराम के दर्शन करने के लिए श्रद्धालु उमड़ पडे़। परम्परा अनुसार श्रद्धालुओं ने रथ को पकड़कर खींचा। नौ दिन चले अढ़ाई कोस वाली यात्रा का पहला पड़ाव कच्ची छावनी रहा। जहां भक्तों की भारी भीड़ रही।
आषाढ़ माह में परंपरा के अनुसार रविवार को तरौंहा स्थित जयदेव अखाड़ा परिषद से लकड़ी के बने रथ पर भगवान जगन्नाथ, सुभ्रदा, बलराम की मूर्ति रख पूजा-पाठ की गई। इसके बाद गाजे बाजे के साथ रथयात्रा निकाली गई। गलियों में भगवान के दर्शन व रथ को खींचने के लिए श्रद्धालु उमड़ पडे़। महिलाओं ने आरती उतार कर प्रसाद चढ़ाया। कच्ची छावनी में पर रथ यात्रा पहुंचने पर मेला लगा। जिसमें खाने पीने की वस्तुओं सहित बच्चों के मनोरंजन के लिए गुब्बारे आदि बिकते देखे गए। सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस तैनात रही। इस मौके पर जय देव अखाड़ा के महंत राम चरण दास, रामाशंकर, नगर पालिका अध्यक्ष नीलम करवरिया, राजू करवरिया आदि मौजूद रहे।
Trending Videos
चित्रकूट। भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा शहर के जयदेव अखाड़ा तरौंहा से धूमधाम के साथ निकली। पूरे रास्ते में भगवान जगन्नाथ, सुभद्रा,बलराम के दर्शन करने के लिए श्रद्धालु उमड़ पडे़। परम्परा अनुसार श्रद्धालुओं ने रथ को पकड़कर खींचा। नौ दिन चले अढ़ाई कोस वाली यात्रा का पहला पड़ाव कच्ची छावनी रहा। जहां भक्तों की भारी भीड़ रही।
आषाढ़ माह में परंपरा के अनुसार रविवार को तरौंहा स्थित जयदेव अखाड़ा परिषद से लकड़ी के बने रथ पर भगवान जगन्नाथ, सुभ्रदा, बलराम की मूर्ति रख पूजा-पाठ की गई। इसके बाद गाजे बाजे के साथ रथयात्रा निकाली गई। गलियों में भगवान के दर्शन व रथ को खींचने के लिए श्रद्धालु उमड़ पडे़। महिलाओं ने आरती उतार कर प्रसाद चढ़ाया। कच्ची छावनी में पर रथ यात्रा पहुंचने पर मेला लगा। जिसमें खाने पीने की वस्तुओं सहित बच्चों के मनोरंजन के लिए गुब्बारे आदि बिकते देखे गए। सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस तैनात रही। इस मौके पर जय देव अखाड़ा के महंत राम चरण दास, रामाशंकर, नगर पालिका अध्यक्ष नीलम करवरिया, राजू करवरिया आदि मौजूद रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन