{"_id":"693b07ccc4545cf321092f4a","slug":"passengers-were-troubled-due-to-cancellation-of-two-trains-chitrakoot-news-c-215-1-sknp1043-124305-2025-12-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chitrakoot News: दो ट्रेनों के रद्द होने से परेशान रहे यात्री","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chitrakoot News: दो ट्रेनों के रद्द होने से परेशान रहे यात्री
संवाद न्यूज एजेंसी, चित्रकूट
Updated Thu, 11 Dec 2025 11:35 PM IST
विज्ञापन
28 सीकेटीपी-7- परिचय- रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर बैठे यात्री। संवाद
विज्ञापन
चित्रकूट। बांदा खुरहंड रेल मार्ग के दोहरीकरण होने पर बृहस्पतिवार को जिले से कानपुर प्रयागराज मार्ग की दो ट्रेनें रद्द रहीं। इसके पूर्व कानपुर मानिकपुर पैसेंजर पहले से रद्द चल रही है। इसके चलते यात्रियों को स्टेशन पर परेशानी का सामना करना पड़ा। गंतव्य जाने के लिए बस स्टैंड में यात्रियों की भीड़ रही।
उत्तर मध्य रेलवे के झांसी मंडल ने यात्री सुविधाओं के उन्नयन और परिचालन सुगमता के लिए रेल पटरी का दोहरीकरण किया है। बृहस्पतिवार को उमरे के अधिकारियों ने डिंगवाही से बांदा तक नवनिर्मित डाउन लाइन का मोटर ट्रॉली के माध्यम से निरीक्षण किया। इसके चलते प्रयागराज एक्सप्रेस व इंटर सिटी एक्सप्रेस ट्रेन बृहस्पतिवार को रद्द रही। इसके पूर्व इसी कार्य के चलते कानपुर मानिकपुर की ओर चलने वाली अप डाउन मेमो पहले से रद्द चल रही है। चित्रकूटधाम कर्वी रेलवे स्टेशन पर मौजूद कर्वी के मनोज कुमार ने बताया कि उसके चाचा का कानपुर में इलाज चल रहा है।
उन्हें लेकर आज कानपुर जाना था लेकिन स्टेशन आने पर बड़ी मुश्किल से पता चला कि इंटरसिटी रद्द है। इसके बाद वह बीमार चाचा को सर्दियों में बस से ले जाने को मजबूर हुए। व्यापारी अजय गुप्ता ने बताया कि उसे परिवार के साथ प्रयागराज जाना था। स्टेशन आने पर किसी प्रकार की उद्धोषणा नहीं हुई। बार-बार खिड़की पर जाने पर किसी ने प्रयागराज एक्सप्रेस के बारे में नहीं बताया। काफी देर बाद पता चला कि आज ट्रेन रद्द है तब वह मजबूरी में बस से प्रयागराज गए।
इस संबंध में सहायक स्टेशन प्रबंधक जितेंद्र कुमार ने बताया कि पहले से ही ट्रेनों के रद्द होने की जानकारी दी गई थी। खिड़की में एक कर्मचारी लगातार बैठा था और सभी को जानकारी दी गई है।
Trending Videos
उत्तर मध्य रेलवे के झांसी मंडल ने यात्री सुविधाओं के उन्नयन और परिचालन सुगमता के लिए रेल पटरी का दोहरीकरण किया है। बृहस्पतिवार को उमरे के अधिकारियों ने डिंगवाही से बांदा तक नवनिर्मित डाउन लाइन का मोटर ट्रॉली के माध्यम से निरीक्षण किया। इसके चलते प्रयागराज एक्सप्रेस व इंटर सिटी एक्सप्रेस ट्रेन बृहस्पतिवार को रद्द रही। इसके पूर्व इसी कार्य के चलते कानपुर मानिकपुर की ओर चलने वाली अप डाउन मेमो पहले से रद्द चल रही है। चित्रकूटधाम कर्वी रेलवे स्टेशन पर मौजूद कर्वी के मनोज कुमार ने बताया कि उसके चाचा का कानपुर में इलाज चल रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्हें लेकर आज कानपुर जाना था लेकिन स्टेशन आने पर बड़ी मुश्किल से पता चला कि इंटरसिटी रद्द है। इसके बाद वह बीमार चाचा को सर्दियों में बस से ले जाने को मजबूर हुए। व्यापारी अजय गुप्ता ने बताया कि उसे परिवार के साथ प्रयागराज जाना था। स्टेशन आने पर किसी प्रकार की उद्धोषणा नहीं हुई। बार-बार खिड़की पर जाने पर किसी ने प्रयागराज एक्सप्रेस के बारे में नहीं बताया। काफी देर बाद पता चला कि आज ट्रेन रद्द है तब वह मजबूरी में बस से प्रयागराज गए।
इस संबंध में सहायक स्टेशन प्रबंधक जितेंद्र कुमार ने बताया कि पहले से ही ट्रेनों के रद्द होने की जानकारी दी गई थी। खिड़की में एक कर्मचारी लगातार बैठा था और सभी को जानकारी दी गई है।

28 सीकेटीपी-7- परिचय- रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर बैठे यात्री। संवाद
