{"_id":"693b0787676d8027d5079a54","slug":"prd-celebrated-its-77th-raising-day-chitrakoot-news-c-215-1-ckt1003-124285-2025-12-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chitrakoot News: पीआरडी ने मनाया 77 वां स्थापना दिवस","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chitrakoot News: पीआरडी ने मनाया 77 वां स्थापना दिवस
संवाद न्यूज एजेंसी, चित्रकूट
Updated Thu, 11 Dec 2025 11:33 PM IST
विज्ञापन
28 सीकेटीपी-5- परिचय- पीआरडी स्थापना दिवस पर परेड में शामिल पीआरडी स्वयंसेवक। संवाद
विज्ञापन
चित्रकूट। पीआरडी स्वयं सेवकों का स्थापना दिवस बृहस्पतिवार को राजकीय स्पोर्ट्स स्टेडियम में मनाया गया। तीन टोलियों में प्रतियोगिता आयोजित हुई। विजेताओं को शील्ड देकर सम्मानित किया।
सीओ यातायात यामीन अहमद ने सलामी लेकर पीआरडी की परेड का निरीक्षण किया। स्थापना दिवस में शिव शरण पटेल की टोली एक, श्याम नारायण त्रिपाठी की दूसरी व टोली नंबर तीन का नेतृत्व वीर बहादुर ने किया। इसमें टोली नंबर एक ने परेड में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया। क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी उदय भान परेड कमांडर के रूप में रहे। प्रतिभागियों की टोलियों को शील्ड व नकद पुरस्कार दिया गया।
जिला क्रीडाधिकारी अरविंद सोनकर, एलआईयू इंस्पेक्टर शिवसागर तिवारी, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी अखण्ड प्रताप, स्टेडियम कोच अंगद यादव, अख्तर हुसैन, फिरोज अंसारी, अनुदेशक श्याम सुंदर, आनंद, सिद्धार्थ मौजूद रहे ।
Trending Videos
सीओ यातायात यामीन अहमद ने सलामी लेकर पीआरडी की परेड का निरीक्षण किया। स्थापना दिवस में शिव शरण पटेल की टोली एक, श्याम नारायण त्रिपाठी की दूसरी व टोली नंबर तीन का नेतृत्व वीर बहादुर ने किया। इसमें टोली नंबर एक ने परेड में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया। क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी उदय भान परेड कमांडर के रूप में रहे। प्रतिभागियों की टोलियों को शील्ड व नकद पुरस्कार दिया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
जिला क्रीडाधिकारी अरविंद सोनकर, एलआईयू इंस्पेक्टर शिवसागर तिवारी, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी अखण्ड प्रताप, स्टेडियम कोच अंगद यादव, अख्तर हुसैन, फिरोज अंसारी, अनुदेशक श्याम सुंदर, आनंद, सिद्धार्थ मौजूद रहे ।
