{"_id":"697cf7d30032407f3d050436","slug":"the-city-will-be-improved-facilities-will-be-arranged-chitrakoot-news-c-215-1-aur1007-126391-2026-01-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chitrakoot News: संवरेगा शहर, व्यवस्थित होंगी सुविधाएं","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chitrakoot News: संवरेगा शहर, व्यवस्थित होंगी सुविधाएं
संवाद न्यूज एजेंसी, चित्रकूट
Updated Fri, 30 Jan 2026 11:56 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
चित्रकूट। शहरों के विकास और सुविधाओं के बेहतर प्रबंधन की दिशा में लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। भविष्य की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए विभिन्न स्तरों पर योजनाएं बनाई जा रही हैं। शहर में कई प्रोजेक्टों को धरातल पर उतारने के लिए शुक्रवार को डीएम पुलकित गर्ग ने प्रमुख स्थलों का जायजा लिया और उन्होंने संबंधित को कार्ययोजना का खाका खींचने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने धनुष चौराहा, पुराना बस स्टैंड, पुरानी कोतवाली, धतूरा चौराहा से धनुष चौराहा तक का मार्ग और अटल पार्क का भ्रमण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने पुराना बस स्टैंड परिसर में एक शॉपिंग कॉम्प्लेक्स बनाने की कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए हैं। इसी प्रकार पुरानी कोतवाली परिसर में हॉट बाजार, अटल पार्क में द्वितीय गेट का जीर्णोद्धार कराया जाएगा।
डीएम ने ईओ को निर्देश दिए कि सभी प्रस्तावित विकास कार्यों की एक समयबद्ध कार्ययोजना तैयार की जाए और उन्हें निर्धारित समय सीमा में धरातल पर उतारा जाए।
Trending Videos
जिलाधिकारी ने धनुष चौराहा, पुराना बस स्टैंड, पुरानी कोतवाली, धतूरा चौराहा से धनुष चौराहा तक का मार्ग और अटल पार्क का भ्रमण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने पुराना बस स्टैंड परिसर में एक शॉपिंग कॉम्प्लेक्स बनाने की कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए हैं। इसी प्रकार पुरानी कोतवाली परिसर में हॉट बाजार, अटल पार्क में द्वितीय गेट का जीर्णोद्धार कराया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
डीएम ने ईओ को निर्देश दिए कि सभी प्रस्तावित विकास कार्यों की एक समयबद्ध कार्ययोजना तैयार की जाए और उन्हें निर्धारित समय सीमा में धरातल पर उतारा जाए।
