सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Chitrakoot News ›   The dilapidated road on the Bhartikuup temple route has become a disaster.

Chitrakoot News: भरतकूप मंदिर मार्ग की जर्जर सड़क बनी आफत

संवाद न्यूज एजेंसी, चित्रकूट Updated Fri, 30 Jan 2026 11:57 PM IST
विज्ञापन
The dilapidated road on the Bhartikuup temple route has become a disaster.
फोटो- 30सीकेटीपी 08 भरतकूप मंदिर मार्ग पर बने गड्डाें से निकलते वाहन। संवाद
विज्ञापन
चित्रकूट। सदर तहसील क्षेत्र के भरतकूप कस्बे से भरत मंदिर तक जाने वाली प्रमुख सड़क की हालत अत्यंत दयनीय हो गई है। जिससे न केवल स्थानीय निवासियों बल्कि यहां आने वाले श्रद्धालुओं को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। आए दिन इस सड़क पर बाइक और ई-रिक्शा पलट जाते हैं, जिससे सवार गंभीर रूप से घायल हो जाते हैं। विभाग द्वारा निरीक्षण के बावजूद सड़क की मरम्मत न कराने से लोगों में आक्रोश है।
Trending Videos


यह सड़क भरतकूप कस्बे को संग्रामपुर, मड़फा, चित्रकूट, बैहारा सहित कई अन्य गांवों से जोड़ती है। हालांकि, भरतकूप से भरत मंदिर तक का हिस्सा सबसे अधिक जर्जर है। यहां कई स्थानों पर बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं, जिसके कारण मंदिर के पास अक्सर जलभराव की स्थिति बनी रहती है। सड़क पर बने गहरे गड्ढे और जलभराव के कारण वाहन चालकों को काफी दिक्कतें होती हैं। अक्सर अनियंत्रित होकर बाइक और ई-रिक्शा पलट जाते हैं, जिससे सवारों को चोटें आती हैं। इन हादसों की संख्या लगातार बढ़ रही है लेकिन जिम्मेदार अधिकारी इस गंभीर समस्या पर ध्यान नहीं दे रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन

---------
भरतकूप के महंत लवकुश दास का कहना कि सड़क की खराब स्थिति को लेकर कई बार संबंधित अधिकारियों से शिकायत की गई लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई। इससे श्रद्धालुओं को घायल होने का खतरा बना रहता है।
कस्बा के श्रीराम गुप्ता ने कहा कि सड़क से प्रतिदिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु मंदिर आते जाते हैं। गड्ढों में गिरकर श्रद्धालु घायल हो जाते हैं। शायद ही ऐसा कोई दिन हो जिस दिन बाइक व ई-रिक्शा न पलटते हों।
-------------
कुछ दिन पहले सड़क की मरम्मत कराई गई थी। भारी वाहनों के चलने से कुछ गड्ढे होने की जानकारी मिली है। जल्द ही उनको ठीक कराया जाएगा।
जितेंद्र सिंह, अधिशासी अभियंता, प्रांतीय खंड ।

फोटो- 30सीकेटीपी 08 भरतकूप मंदिर मार्ग पर बने गड्डाें से निकलते वाहन। संवाद

फोटो- 30सीकेटीपी 08 भरतकूप मंदिर मार्ग पर बने गड्डाें से निकलते वाहन। संवाद

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed